विज्ञापन

'यह खिलाड़ी गेंदबाज के दिमाग में घुस जाता था..', शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Shoaib Akhtar react on Javed Miandad: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अख्तर ने पाकिस्तान के उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं.

'यह खिलाड़ी गेंदबाज के दिमाग में घुस जाता था..', शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे खतरनाक बल्लेबाज
Shoaib Akhtar Big Statement on Javed Miandad:

Shoaib Akhtar on Javed Miandad: 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो पाकिस्तान का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. TalkShowsCentral के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए अख्तर ने उस पाकिस्तानी बल्लेबाज को लेकर अपनी राय दी अख्तर ने बाबर आजम को नहीं बल्कि जावेद मियांदाद (Javed Miandad) को पाकिस्तान का सबसे महान बल्लेबाज करार दिया है. अख्तर ने मियांदाद को लेकर कहा है कि "जावेद मियांदाद ऐसे खतरनाक बल्लेबाज थे जो गेंदबाजों के दिमाग में बस जाते थे. मियांदाद पाकिस्तान के ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज हैं."

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, "जावेद भाई विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक रहे थे. उनका कैरेक्टर भी कमाल का था. जावेद भाई ऐसे बल्लेबाज थे जो दिमाग में घुस जाते थे. विरोधी टीम के गेंदबाज उनसे कांपते थे. वो एक दिलेर क्रिकेटर थे. आक्रमक क्रिकेट खेलते थे. दवाब में भी आक्रमक रहकर मैच बनाते थे. इसके अलावा वो दूसरे टीम के खिलाड़ियों को छेड़ते  थे. वो विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर अपना प्रभाव डालते थे. स्पिनरों को हमेशा हिट करते थे. उनका रवैया टेकऑन करने का था. "]

Latest and Breaking News on NDTV

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे अख्तर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "जावेद मियांदाद जब भी बल्लेबाजी करते थे तो उनका एक ही माइंड सेट होता था कि वो मैच अकेले ही ले जाएंगे. वो मानते थे कि वो बड़े खिलाड़ी हैं, वो अकेले ही पाकिस्तान को टेस्ट मैच जीताया करते थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी बल्लेबाजों को याद करें, अकेले ही उनके खिलाफ खड़े रहते थे. उस जमाने में सुनील गावस्कर और मियांदाद ही ऐसे बल्लेबाज थे जो वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर खेला करते थे. ऐसे बल्लेबाज काफी कम हुए हैं. इसलिए मैं जावेद मियांदाद को खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक मानता हूं."

बता दें कि मियांदाद पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से रहे हैं. मियांदाद पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. पूर्व पाक गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 16213 रन बनाए हैं जिसमें 31 शतक और 93 अर्धशतक शामिल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: