
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एक मजेदार वीडियो डाली है जिसने फैन्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. शर्मा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "नहीं, वह मुझ से बात नहीं कर रहे हैं और उनकी उम्र वह नहीं रही कि उनका कोई काल्पनिक मित्र हो. इतने दीवाने क्यों हो रहे हो जटजी शिखर धवन."
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान Faf du Plesis पर बार-बार दुर्भाग्य की मार..और छूट गई भारत की उड़ान
हालांकि, धवन ने तुरंत बताया कि वह शायरी की प्रैक्टिस कर रहे थे. धवन ने वीडियो पर कमेंट किया, "मैं शायरी की प्रैक्टिस कर रहे थे और जनाब ने वीडियो ले लिया. क्या दिल से याद कर रहा था वाह मजा आ गया. काश इतने दिल से पढ़ाई भी की होती"
यह भी पढ़ें: इस वजह से Moeen Ali ने लिया टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला
हालिया समय में सोशल मीडिया पर मुखर होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आए-दिन अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. और इससे इनके प्रशंसकों का खासा मनोरंजन तो हो ही रहा है. साथ ही, फैंस के इनसे जुड़ने के साथ ही खिलाड़ियों के शोक और अन्य बातों के बारे में जानने का मौका मिल रहा है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं