विज्ञापन

PAK vs ENG: शान मसूद ने 1524 दिन बाद शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज बने

Shan Masood record in Test: किस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood in Test cricket) ने इतिहास रच दिया है, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मसूद ने अपने करियर का पांचवां शतक ठोका है.

PAK vs ENG: शान मसूद ने 1524 दिन बाद शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज बने
Shan Masood record in Test:

Shan Masood record : मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (PAK vs ENG, 1st Test) में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood in Test cricket) ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए शान मसूद ने शानदार बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया. शान ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां टेस्ट शतक जमाया. मसूद ने 102 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. मसूद ने 4 साल के बाद टेस्ट में शतक जड़ा है. बता दें कि टेस्ट की 27 पारियों के बाद शान मसूद शतक लगाने में सफल हो गए हैं. इससे पहले मसूद ने आखिरी शतक साल 2020 में मैनचेस्टर टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ ही जमाया था. 

50 से कम गेंद खेलकर ठोका था पचासा

पाकिस्तानी कप्तान ने 43 गेंद पर अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया. शान मसूद पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसने नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 से कम गेंद खेलकर अर्धशतक जमाने का कमाल दर्ज हो. इससे पहले पाकिस्तान के किसी कप्तान ने 50 से कम गेंद खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ पचासा नही ठोका था. 

70 साल के बाद किसी पाकिस्तानी कप्तान ने किया ऐसा कारनामा

बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1954 में खेला गया था. तब से लेकर इस टेस्ट मैच से पहले तक किसी पाकिस्तानी कप्तान ने 50 से कम गेंद खेलकर अर्धशतक नहीं जमाया था. अब 70 साल बाद पाकिस्तानी कप्तान ने सबसे तेज अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ जमाकर इतिहास रच दिया है. 

इसके अलावा शान मसूद साल 2015 के बाद से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं. ऐसा कर मसूद ने बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

2015 के बाद से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

102 गेंद - शान मसूद vs इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

118 गेंद - बाबर आजम vs श्रीलंका, रावलपिंडी, 2019

123 गेंद - आगा सलमान vs श्रीलंका, कोलंबो, 2023

123 गेंद - मोहम्मद हफीज vs बांग्लादेश, खुलना, 2015

वहीं, दिसंबर 2022 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम के 161 रन के बाद किसी पाकिस्तानी कप्तान के द्वाार जमाया गया टेस्ट में यह पहला शतक भी है.

पाकिस्तानी कप्तान के द्वारा जमाया गया दूसरा सबसे तेज शतक 
मिस्बाह उक हक-56 गेंद,  2014 vs ऑस्ट्रेलिया
शान मसूद - 102 गेंद, 2024, vs इंग्लैंड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com