
Shahrukh Khan on Team India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया अपने जीत के अभियान को बरक़रार रखते हुए विश्व विजेता बनने से चूक गई टीम इंडिया के हार के बाद भारतीय फैंस बहुत निराश हैं लेकिन दूसरी तरफ टीम का हौसला बढ़ने के लिया तमाम फ़िल्मी हस्तियां टीम इंडिया को उनके पूरे विश्व कप अभियान में उनके प्रदर्शन को सराहा है.
किंग खान ने टीम इंडिया के लिए कहा
भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई. यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ लेकिन, क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद...,आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं. प्यार और इज़्ज़त. आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं.
अजय देवगन, करीना कपूर खान, सुनील शेट्टी और आयुष्मान खुराना सहित कई फिल्म कलाकारों ने विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के अथक प्रयास की सराहना की. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए. देवगन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के अथक प्रयास अपने आप में एक जीत हैं.''
India, your relentless spirit throughout the championship was a victory in itself… Heads high 🇮🇳 #INDvsAUS #CWC2023Final pic.twitter.com/mfBnJFq1SE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 19, 2023
विकेटकीपर-बल्लेबाज के एल राहुल के ससुर शेट्टी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी और भारतीय टीम के ‘‘विश्वस्तरीय'' प्रदर्शन की सराहना की.
Congratulations to Australia on their World Cup Final victory!
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 19, 2023
One bad day for #MyTeamIndia.
So let's not lose sight of the absolute force this #TeamIndia has been throughout the tournament, winning 10 matches on the trot! Truly a world-class team with outstanding performances… pic.twitter.com/gXGninVr0K
करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘केवल प्यार और सम्मान... टीम इंडिया, मुश्किल लड़ाई, लेकिन अच्छा खेला.'' नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बैठकर मैच देखने वाले आयुष्मान ने भी टीम इंडिया के प्रयासों की सराहना की।
इनके अलावा अभिषेक बच्चन, दिया मिर्जा और वीर दास समेत कई फिल्मी कलाकारों ने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन और फाइनल में इसके प्रयास की सराहना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं