विज्ञापन

Sanju Samson: 'मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए...", संजू सैमसन के पिता ने धोनी, कोहली, रोहित और द्रविड़ पर लगाया लगाया आरोप, मचा बवाल

Sanju Samson's father big statement viral: अब संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Sanju Samson: 'मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए...", संजू सैमसन के पिता ने धोनी, कोहली, रोहित और द्रविड़ पर लगाया लगाया आरोप, मचा बवाल
Sanju Samson's father big statement:

Sanju Samson's father reaction viral on Internet:  पिछले दिनों युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने धोनी को लेकर बयान दिया था जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी थी. वहीं, अब संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन (Sanju Samson's father Name Samson Viswanath) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. विश्वनाथ ने आरोप लगाया है कि धोनी, रोहित, कोहली और राहुल द्रविड़ के चलते उनके बेटे का करियर 10 साल पीछे चला गया. सैमसन के पिता ने एक मलयालम चैनल पर बातचीत में कहा है कि, '3-4 लोगों ने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद किए. धोनी, कोहली, रोहित और राहुल द्रविड़ जैसे कोच की वजह से उसके करियर के 10 साल खराब हो गए. उन्होंने उसे जितना पछाड़ा उतनी ही तेजी से उसने वापसी की.'

हालांकि, NDTV वायरल हो रहे इस वीडियो की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है. 

बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. संजू ने हाल के समय में शानदार वापसी की है, जिसके बाद उनके पिता का यह वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है.  इसके अलावा जो वीडियो सामने आई है उसमें संजू के पिता ने पूर्व बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता और 1983 विश्व कप विजेता क्रिस श्रीकांत की भारतीय विकेटकीपर पर की गई टिप्पणियों की भी आलोचना की है. 

उन्होंने कहा कि. "मुझे सबसे ज़्यादा दुख तमिलनाडु के खिलाड़ी [क्रिस श्रीकांत] की टिप्पणियों से हुआ. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या खेला है..आज तक, उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के बारे में प्रोत्साहन के एक भी शब्द नहीं कहे हैं, बल्कि अपने शब्दों से उसे बहुत दुख पहुंचाया है."

इसके अलावा संजू सैमसन के पिता ने आगे कहा,  "संजू ने किसके खिलाफ़ शतक बनाया? सिर्फ़ बांग्लादेश के खिलाफ़.. लोग कह रहे हैं कि वह [श्रीकांत] एक महान खिलाड़ी है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं देखा..शतक तो शतक होता है, और उस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ़ सिर्फ़ 26 रन बनाए हैं. संजू ने शतक बनाया है और वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे क्लासिकल टच वाले खिलाड़ी हैं.  कम से कम इसका सम्मान तो होना चाहिए."

गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की 

संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने टीम के वर्तमान कोच गौतम गंभीर और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद भी दिया है. संजू के पिता ने कहा कि, "मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को शुक्रिया कहता हूं. इन दोनों ने मेरे बेटे पर विश्वास दिखाया और मौके दिए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com