
Sachin Tendulkar on India Strikes Pak Terror Camp: India Strikes Pak Terror Camps: भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह का प्रमुख गढ़ बहावलपुर भी शामिल है।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से अंजाम दिया गया जो भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सैन्य तनाव का एक और अध्याय है.
‘ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन को लेकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रिएक्ट किया है. सचिन ने पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना पर गर्व जताया है. क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar on Operation Sindoor) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "एकता में निडरता है.. शक्ति में असीम. भारत की ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम हैं.
Fearless in unity. Boundless in strength. India's shield is her people. There's no room for terrorism in this world. We're ONE TEAM!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 7, 2025
Jai Hind 🇮🇳#OperationSindoor
सचिन के अलावा दूसरे क्रिकेटरों ने भी भारतीय सेना को सलाम किया है. इऱफान पठान ने पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना की तारीफ की है. इरफान ने अपने पोस्ट में जय हिन्द लिखकर भारतीय सेना से जज्बे को सलाम किया है.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/TF1MrakEd7
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 7, 2025
वहीं, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी कहा है कि "अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच नहीं हो सकता है, चाहे वो आईसीसी में ही साथ खेलना क्यों न हो. गंभीर ने माना है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के सारे रिश्ते अब खत्म कर देने चाहिए." (Gautam Gambhir on Pakistan)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं