गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

अंत तक कप्तान हार्दिक पंड्या (62) ने अपनी ज़िम्मेदारी को समझकर बल्लेबाज़ी की और अर्धशतक भी लगा दिया| वहीँ राशिद खान (19) ने भी अपने कप्तान का साथ देते हुए कुछ बाउंड्री लगाकर टीम के स्कोर को 168 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच फाफ डु प्लेसिस ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें जोस हेज़लवुड ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि वनिन्दु हसरंगा और ग्लेन मैक्सवेल के हाथ 1-1 विकेट आई| बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल का चोटिल होना नुकसानदायक रहा उन्होंने अपने स्प्ले में बस एक ही ओवर डाले| शायद अगर वो मैदान के बाहर नहीं जाते तो अंतिम के कुछ ओवरों में रन गति पर गिरावट आती| अब देखना होगा कि बैंगलोर की टीम 169 रनों के लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हुए अपने रन रेट को बेहतर करती है और 2 अहम अंक अर्जित कर लेती है|   


गुजरात की टीम को अब एक साझेदारी की दरकार थी जो दिलाई हार्दिक और डेविड मिलर (34) के पारी ने यहाँ पर| दोनों बल्लेबाजों ने पिच को समझते हुए शुरुआत में सिंगल डबल से काम चलाया और जब ख़राब गेंद मिली तो उसे हवाई यात्रा भी करवाया| इसी बीच हार्दिक को एक जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने भरपूर फ़ायदा उठाया और बाउंड्री लगाते रहे| चौथे विकेट के लिए मिलर और हार्दिक ने 61 रन जोड़े और अपनी टीम के स्कोर को 120 के पार ले गए| हालाँकि उसके बाद मैदान पर अपने कप्तान का साथ छोड़ते हुए पहले मिलर तो उसके बाद तेवतिया आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट गए|

कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! हार्दिक पंड्या के द्वारा खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात ने बैंगलोर के सामने 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजों करने आई हार्दिक की सेना को शुरुआत बेहतर नहीं मिल सकी| पॉवर प्ले के दौरान ही गुजरात की टीम को गिल और मैथ्यू वेड के रूप में बड़ा झटका लग गया| वहीँ एक छोर पकड़कर इनफॉर्म बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा (31) ने अपने कप्तान के साथ पारी को धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ाया| हालाँकि अभी टीम का स्कोर 60 के पार ही गया था की सिंगल लेने के प्रयास में साहा रन आउट हो गए|

19.6 ओवर (1 रन) एक रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जड़ की गेंद पर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और एक रन पूरा किया| इसी के साथ 168 रनों पर गुजरात की पारी समाप्त हुई| यानी अब अगर बैंगलोर को इस मुकाबले को जीतना है तो उन्हें 169 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा|

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल लिया इस गेंद पर| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!!! करामाती खान अपने बल्ले से करामात दिखा रहे हैं!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: It's a SIX! Rashid Khan hits Josh Hazlewood. GT 166/5 (19.4 Ov). CRR: 8.44

19.3 ओवर (1 रन) रन आउट नहीं होगा क्योंकि जोश ने बॉल को पकड़ा ही नहीं था| पता नहीं थर्ड अम्पायर क्या चेक कर रहे हैं| गेंद तो बोलर के हाथों से काफी पहले छूट चुकी थी| हाथों से बेल्स उड़ाई गई थी| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल भाग लिया था|

19.2 ओवर (2 रन) चिप किया मिड ऑन की तरफ गेंद को जहाँ से तेज़ी से भागते हुए दो रन पूरे किये|

19.1 ओवर (6 रन) छक्का! पिछली दो गेंद दो सिक्स!! इस बार हार्दिक के  पाले में थी छोटी गेंद| पुल कर दिया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से छह रन हासिल हो गया| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: It's a SIX! Hardik Pandya hits Josh Hazlewood. GT 157/5 (19.1 Ov). CRR: 8.19

18.6 ओवर (6 रन) छक्का! राशिद करामाती खान!! इस बार लॉन्ग ऑफ के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं राशिद और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है| इसी के साथ हैदराबाद के 150 भी पूरे हुए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: It's a SIX! Rashid Khan hits Siddarth Kaul. GT 151/5 (19.0 Ov). CRR: 7.95

18.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन भाग लिया|

18.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंसर!! टॉप एज लेकर फाइन लेग की दिशा में चली गई गेंद| फील्डर अंदर थे जिसकी वजह से सीमा रेखा को पार कर गई चार रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: FIFTY! Hardik Pandya completes 51 (42b, 4x4, 2x6). GT 144/5 (18.4 Ovs). CRR: 7.71

18.3 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला गया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

18.2 ओवर (4 रन) चौका! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ मारा| बल्ले से लगने के बाद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Rashid Khan hits Siddarth Kaul for a 4! GT 139/5 (18.2 Ov). CRR: 7.58

18.1 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ जोश के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

17.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

17.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर  मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड जोश हेज़लवुड| एक और बड़ी विकेट| महज़ 2 रन पर तेवतिया पवेलियन लौटे| हार्ड लेंथ गेंद को पुल लगाने गए थे बल्लेबाज़| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गये| बल्ले के निचले हिस्से को लगकर कीपर कार्तिक के दस्तानों में गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| बल्लेबाज़ अम्पायर के फैसले के लिए रुके भी नहीं| 132/5 गुजरात| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: WICKET! Rahul Tewatia c Dinesh Karthik b Josh Hazlewood 2 (3b, 0x4, 0x6). GT 132/5 (17.3 Ov). CRR: 7.54

17.2 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन आया| पैड्स को लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

17.1 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Hardik Pandya hits Josh Hazlewood for a 4! GT 131/4 (17.1 Ov). CRR: 7.63

16.6 ओवर (1 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की हुई समाप्ति|  इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

16.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर गैप से आता हुआ|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

16.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

राहुल तेवतिया बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कॉट एंड बोल्ड!! शानदार रिफ्लेक्स कैच खुद की ही गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने किया| गुजरात को लगा चौथा झटका| 61 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| डेविड मिलर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट खेला| बॉल सीधा गेंदबाज़ के चेहरे की ओर तेज़ी से गई| हसरंगा ने अपने दोनों हाथों से गेंद को कैच किया और ज़मीन पर जा गिरे| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 123/4 गुजरात| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: WICKET! David Miller c & b Wanindu Hasaranga 34 (25b, 0x4, 3x6). GT 123/4 (16.2 Ov). CRR: 7.53

16.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 16 के बाद 122/3 है गुजरात, आखिरी 24 गेंदों पर टीम एक बड़े स्कोर तक जाना चाहेगी जबकि बैंगलोर उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकने को देखेगी|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| डीप से एक ही रन मिल पाया| 122/3 गुजरात|

15.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं होगा|

15.4 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

15.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर अंदर आती गेंद को हीव किया| डीप से सिंगल ही हासिल हुआ|

15.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ मारने गए लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन मिला|

मैच रिपोर्ट