विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

रोहित शर्मा में दिखने लगे सफल कप्तानी के ये गुण, विराट को चुनौती

रोहित शर्मा में दिखने लगे सफल कप्तानी के ये गुण, विराट को चुनौती
आईपीएल फाइनल मैच के दौरान रोहित शर्मा
नई दिल्ली: रोहित शर्मा को मुंबई की कामयाबी का बहुत बड़ा श्रेय जाता है। रोहित में कप्तान के वो सारे गुण है जो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान धोनी में नज़र आते हैं।

1. आपा ना खोना
टूर्नामेंट की शुरुआत में जब टीम ने 4 मैच लगातार हारे तो भी रोहित ने मैच के दौरान और उसके बाद भी कभी आपा नहीं खोया। रोहित किसी भी खिलाड़ी पर झल्लाते नज़र नहीं आए... नतीजा टीम ने आख़िरी 10 मैचों में से 9 में जीत हासिल की... रोहित ने युवा खिलाड़ियों पर विश्वास रखा और उन्हें पूरे मौके भी दिए।

2. ख़ुद से पहले टीम
अच्छा कप्तान वो होता है जो ख़ुद से पहले टीम को सामने रखे। रोहित ने ऐसा ही किया और टीम के अनुसार अपने बल्लेबाज़ी क्रम को कई बार बदला।

शुरुआत में ओपनिंग करने उतर रहे रोहित ने नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की.... रोहित ने इस सीज़न 16 मैचों में 34.42 की औसत से 482 रन बनाए। वो चाहते तो ओपनिंग करते हुए ज़्यादा रन बना सकते थे।

3. कप्तानी ने बनाया ज़िम्मेदार
2013 के सीज़न के बीच में रोहित को मुंबई की कप्तानी दी गई... इस रोल ने रोहित को बेपरवाह खिलाड़ी से जिम्मेदार कप्तान बनाया।

- 2013 में टीम IPL चैंपियन बनी
- 2013 में ही टीम ने चैंपियंस लीग का ख़िताब जीता
- 2014 के IPL सीज़न में टीम प्ले ऑफ़ में पहुंची
- 2015 में फिर से IPL चैंपियन बनी।


एक कहावत है कि ज्यादा ताकत के साथ ज्यादा ज़िम्मेदारी भी आती है। रोहित ने ये ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई है।

विराट की तरह वो भावनाओं में नहीं बहते और इतिहास गवाह है कि इस तरीके का कप्तान ही भारतीय सिस्टम को सूट करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस, रोहित की कप्तानी, आईपीएल-8, विराट कोहली, Rohit Sharma, Mumbai Indians, Captaincy Of Rohit, Virat Kohli, IPL 8