विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

आरसीबी का अनिवार्य क्वारंटीन टाइम खत्म, ऐसे टीम बॉन्डिंग सेशन में दिखाई पड़ी विराट एंड कंपनी, Pictures

IPL 2020: तस्वीरें साझा करते हुए आरसीबी ने लिखा, केवल अच्छी वाइब्स! दुबई में क्वारंटीन में रहने के बाद बॉन्डिंग सेशन के लिए इकट्ठा हुए खिलाड़ी. इन तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली की भी फोटो है, जिसमें वह गेंद को किक लगाने की तैयारी में हैं और बहुत ही खुश दिखाई पड़ रहे हैं.

आरसीबी का अनिवार्य क्वारंटीन टाइम खत्म, ऐसे टीम बॉन्डिंग सेशन में दिखाई पड़ी विराट एंड कंपनी, Pictures
IPL 2020: टीम बॉन्डिंग सेशन के दौरान विराट कोहली
नई दिल्ली:

अब जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RoyalChallengersBangalore) के खिलाड़ियों का यूएई में अनिवार्य क्वारंटीन समय खत्म हो गया है, तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित तमाम खिलाड़ियों ने एकसाथ समय गुजारा. आरसीबी (RCB) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इन तस्वीरों को जारी किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा खुश दिखाई पड़ रहे हैं. और आखिर खुश हों भी क्यों न. महीनों कमरे के भीतर कैद रहने के बाद एकजुट होने और कुछ समय मैदान पर समय गुजारने की इन खिलाड़ियों की खुशी को सहज ही समझा जा सकता है.  

तस्वीरें साझा करते हुए आरसीबी ने लिखा, केवल अच्छी वाइब्स! दुबई में क्वारंटीन में रहने के बाद बॉन्डिंग सेशन के लिए इकट्ठा हुए खिलाड़ी. इन तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली की भी फोटो है, जिसमें वह गेंद को किक लगाने की तैयारी में हैं और बहुत ही खुश दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं, उमेश यादव को उंगली पर फुटबॉल को घुमाते हुए देखा जा सकता है, तो लेग स्पिनर उमेश यादव गेम मशीन के साथ गेम खेलने में व्यस्त हैं. 

तो आप भी धीरे-धीरे तैयार हो जाइए. आने वाले समय में और ज्यादा तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए. एक या दो दिन में जब तमाम टीमों के नेट सेशन शुरू होंगे, तो आपको और ज्यादा रोचक तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलेंगे. ध्यान दिला दें कि आईपीएल 2020 के शेड्यूल पर बीसीसीआई काम कर रहा है और शायद इसी हफ्ते बोर्ड इसका ऐलान कर देगा. ये आरसीबी के प्री-ट्रेनिंग सेशन हैं और एक-दो दिन और ये सेशन चलेंगे. इसके बाद खिलाड़ी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए नेट सेशन शुरू कर देंगे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: