
9.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
9.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
9.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
9.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ राजस्थान की टीम का 100 रन पूरा होता हुआ!! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
8.6 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं मिल सका|
8.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर बटलर के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने दूर से ही डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
8.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर नहीं था वहां पर| गेंद तेज़ी के साथ निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है|
8.3 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर संजू ने कवर्स की ओर खेला| एक रन मिल गया|
8.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! कप्तान ने अभी अब अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं!!! आगे आकर गेंद के ऊपर नज़र जमाई रखी और बॉल को गेंदबाज़ ने ऊपर से सीधा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
8.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
इस रन चेज़ के पहले टाइम आउट का समय हुआ| ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ पर सिर्फ एक टीम बैंगलोर ही रणनीति बनाती हुई नज़र आएगी क्योंकि राजस्थान के इरादे साफ़ दिख रहे हैं कि जल्द से जल्द मुकाबले को समाप्त कर देना है| 72 गेंदों पर 77 रनों की दरकार| मुकाबला बैंगलोर की पकड़ से काफी दूर निकल चुका है|
7.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बटलर ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
7.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पंच किया| एक रन मिल गया|
7.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बटलर ने फाइन लेग की ओर लैप शॉट खेलकर एक रन लिया|
7.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर संजू ने ऑफ साइड की ओर खेला| एक रन हो गया|
7.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
6.6 ओवर (4 रन) चौका!!! धीमी गति से फुलटॉस डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेला| शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर सिराज ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी पकड़ से काफी दूर थी| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
6.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बटलर ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ जोस बटलर ने इस सीज़न का अपना एक और अर्धशतक पूरा किया!! कमाल की बल्लेबाज़ी महामुकाबले में महान बल्लेबाज़ के द्वारा देखने को मिलती हुई!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अर्धशतक के साथ दर्शकों का दिल जीतते हुए जोस द बॉस|
6.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
6.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने काफी ज़ोर से अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 67/1 राजस्थान, लक्ष्य से अभी भी 91 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम राजस्थान के बल्लेबाजों द्वारा| बैंगलोर के गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेले रखा है|
5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति!!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
5.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बटलर ने हलके हाथों से मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
5.4 ओवर (4 रन) चौका! एक बार फिर से जोस बटलर ने अपने हाथ खोले| मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को और चार रन हासिल हुआ| मिडिल नहीं हुआ था बल्ले से लेकिन सीमा रेखा के पार जाने के लिए काफी थे|
5.3 ओवर (1 रन) मिसफील्ड हुई फाफ द्वारा मिड ऑफ़ पर और सिंगल मिल गया| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
5.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
कप्तान संजू सैमसन अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे| 89 गेंदों पर 97 रनों की दरकार...
5.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! जिस विकेट की तलाश फाफ एंड कंपनी को थी वो जोश हेज़लवुड ने दिलाई| यशस्वी जयसवाल 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स और पॉइंट फील्डर के बीच से शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर गेंद तेज़ी से आई और बल्ला हाथ में मुड़ गया जिसके कारण बल्लेबाज़ अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा सके| हवा में गई गेंद पॉइंट की ओर जहाँ से विराट कोहली ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 61/1 राजस्थान|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से शॉर्ट मिड विकेट की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नहीं आ सका| 10 ओवर के बाद 103/1 राजस्थान, जीत के लिए 60 गेंद पर 55 रन चाहिए|