विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2023

"ओवरथिंकर का टैग मेरे खिलाफ..", क्यों नहीं मिल पा रही टीम इंडिया की कप्तानी, अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा

Ashwin makes shocking revelation:  WTC Final में भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में अश्विन (Ashwin) को जगह नहीं दी गई थी. जिसके बाद कई दिग्गजों ने इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए थे

"ओवरथिंकर का टैग मेरे खिलाफ..",  क्यों नहीं मिल पा रही टीम इंडिया की कप्तानी, अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा
अश्विन का एक और खुलासा

Ashwin makes shocking revelation:  WTC Final में भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में अश्विन (Ashwin) को जगह नहीं दी गई थी. जिसके बाद कई दिग्गजों ने इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए थे. वहीं, WTC Final के बाद अश्विन ने कई बातों को खुलासा किया है, जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. वहीं, अब अश्विन ने खुद को ओवरथिंकर का टैग दिए जाने पर अपनी राय दी है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अश्विन ने ओवरथिंकर वाले मुद्दे पर खुलकर बात की है. भारतीय स्पिनर ने कहा कि, "ओवरथिंकर का टैग मेरे खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया था, और जैसा कि मैंने कहा, ऐसे बयान दिए गए हैं कि जब नेतृत्व का सवाल मेरे सामने आया है तो लोगों ने ओवरथिंकर का टैग मुझे देकर मेरे खिलाफ ही इसका उपयोग किया."

अश्विन ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "आप बताएं क्या मैं जरूरत से ज्यादा नहीं सोचूंगा, किसी के लिए यह कहना कि वह जरूरत से ज्यादा सोतना है, यह गलत है. क्योंकि हर एक इंसान का सफर अलग होता है उसका अपना होता है. इसलिए किसी और को इस तरह का बयानबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए."

भारतीय ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि, "यदि कोई आकर मुझसे कहेगा कि आप 15 मैच खेलोगे और आपका ध्यान रखा जाएगा. प्लेयर्स की जिम्मेदारी तुम्हारी होगी, तुम लीडरशिप प्लान का हिस्सा होंगे तो शायद मैं ओवरथिंक नहीं करूंगा".
अश्विन ने कहा कि, जब भी मेरे लिए लीडरशिप की बात आई तो लोगों ने मुझे ओवरथिंकर कहना शुरू किया जो मेरे खिलाफ गया. शायद इसी वजह से टीम की कप्तानी नहीं कर पाया, लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है".

बता दें कि WTC Final में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया था. भारत दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं जीत पाया था. बता दें कि WTC Final में भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक स्पिनर को जगह मिली थी. जडेजा बतौर स्पिनर WTC Final खेले थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: