विज्ञापन
5 years ago
क्राइस्टचर्च:

New Zealand vs India: न्यूजीलैंड ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत को सात विकेट से हरा दिया. जीत के लिए कीवी टीम को सिर्फ 132 रन चाहिए थे जो उसने चायकल से पहले ही 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर बना लिए. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. यह भारत की आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हार है. न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल 113 गेंदों पर 55 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा. टॉम लाथम ने 74 गेंदों की पारी में 10 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया. भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रनों पर स‍िमट गई. भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था. भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर वह पवेलियन वापस लौट आई. भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. कोलिन डी ग्रैंडहोम और नील वेगनर के हिस्से एक-एक विकेट आया.

SCORE BOARD

COMMENTARY

Score Updates Between New Zealand vs India 2nd Test Day 3, Straight from Hagley Oval,Christchurch

न्‍यूजीलैंड सात व‍िकेट से जीता
न्‍यूजीलैंड ने सात व‍िकेट खोकर लक्ष्‍य हास‍िल क‍िया. रॉस टेलर और हेनरी न‍िकोल्‍स 5-5 रन बनाकर नाबाद रहे. टाम लाथम, टॉम ब्‍लंडेल और केन व‍िल‍ियमसन आउट होने वाले बल्‍लेबाज रहे. न्‍यूजीलैंड ने सीरीज में भारत का 2-0 से सफाया क‍िया. काइले जैम‍िसन मैन ऑफ द मैच रहे.


लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 46/0, टॉम लाथम 16 रन और टॉम ब्लंडेल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 
टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने सधी शुरुआत की. सात ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी विकेंट गंवाए 24 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम 14 और टॉम ब्लंडेल 10 रन बनाकर पिच पर मौजूद
132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. टॉम लाथम 4 और टॉम ब्लंडेल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

दूसरी पारी में टीम इंडिया 124 रनों पर सिमटी,  10वें विकेट के तौर पर जसमीत बुमराह रन आउट हुए, अब न्यूजीलैंड के सामने 132 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम का नौवां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी 5 रन बनाकर हुए आउट| स्कोर 108/9
भारत का स्कोर पहुंचा 100 पर, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी क्रीज पर मौजूद 
भारतीय उम्मीदों को लगा एक और झटका, टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा, ऋषभ पंत 4 रन बनाकर हुए आउट
दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय उम्मीदों को लगा एक झटका, टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा, हनुमा विहारी हुए आउट