विज्ञापन

बाबर आजम के बाद नौमान अली के खाते में आया बड़ा अवॉर्ड, ऐतिहासिक जीत में किया था दमदार प्रदर्शन

ICC Player Of The Month For October 2024: नौमान अली और मेली केर को अक्टूबर माह में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

बाबर आजम के बाद नौमान अली के खाते में आया बड़ा अवॉर्ड, ऐतिहासिक जीत में किया था दमदार प्रदर्शन
Noman Ali

ICC Player Of The Month For October 2024: पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर मेली केर ने मंगलवार (12 नवंबर 2024) को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है. नोमान ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता और पिछले साल अगस्त में बाबर आजम को नवाजे जाने के बाद पाकिस्तान के पहले पुरुष विजेता बने. नोमान ने अक्टूबर के दौरान इंग्लैंड पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला में 2-1 की रोमांचक जीत दिलाने में पाकिस्तान की मदद करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी, जिसमें बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दो टेस्ट मैचों की जीत में 13.85 की औसत से कुल 20 विकेट लिए थे.

नोमान ने अपने साथियों की सराहना की, जिन्होंने पाकिस्तान को शुरुआती हार से उबरने में मदद की और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीती. उन्होंने कहा, "मुझे आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर खुशी है. मैं अपने सभी साथियों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की और पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की. अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है."

दूसरी ओर, मेली ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को पछाड़कर महीने का सम्मान हासिल किया. मेली ने अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे न्यूजीलैंड ने अपना पहला आईसीसी महिला टी20 विश्व कप जीता. उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. बाद में उन्होंने न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी.

कुल मिलाकर, मेली ने अक्टूबर के महीने में सिर्फ़ सात मैचों में 160 रन बनाए और 19 विकेट लिए, जिससे वह आईसीसी महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ बन गई. यह दूसरी बार है जब कीवी ऑलराउंडर ने यह पुरस्कार जीता है, इससे पहले उन्होंने फरवरी 2022 में यह पुरस्कार जीता था. उन्होंने कहा, "यह पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है क्योंकि दुनिया भर में बहुत से विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं, जो इसके हकदार हैं."

केर ने अपना पुरस्कार स्वीकार करने के बाद कहा, "मेरे लिए, यह विश्व कप जीत के साथ एक विशेष महीना है. यह मेरे लिए, टीम, कोचों, न्यूजीलैंड और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है. इन लोगों के बिना मैं वह नहीं कर पाती जो मैं कर रही हूं."

यह भी पढ़ें- ''चैंपियंस ट्रॉफी में उसी...'', बांग्लादेश को धोने के बाद हश्मतुल्लाह शहीदी का क्या है अगला प्लान? जरा सुनिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com