
2011 में भारत ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में विश्व कप (2011 World Cup) का खिताब दूसरी बार जीता था. फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान धोनी ने विजयी छक्का लगाकर भारत को 28 साल के बाद विश्व चैंपियन बना दिया था. धोनी के उस छक्के को याद कर आज भी फैन्स रोमांच के सागर में गोते लगाने लग जाते हैं. धोनी द्वारा लगाए गए उस ऐतिहासिक छक्के की याद आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में कैद है. लेकिन इस 'विजयी छक्के' को माही यादगार पलों में नहीं गिनते हैं. दरअसल, आईसीसी के साथ बात करते हुए धोनी ने कहा कि, 'विनिंग शॉट मारने के 15 से 20 मिनट पहले का जो माहौल था, वह उस मैच में मेरे लिए सबसे यादगार पल था.'
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, 'हमें ज्यादा रनों की जरूरत नहीं थी, साझेदारी अच्छी थी, और वहां काफी ओस भी थी. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो पूरा स्टेडियम उस वंदे मातरम गा रहा था. हो सकता है कि इस [आगामी 2023] विश्व कप में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिले.'
धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कहा कि, '40 से 60 हजार फैन्स वंदे मातरम गा रहे थे, उस पल को यादकर आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं'. धोनी ने आगे कहा कि, 'मेरे लिए, वह जीत का क्षण नहीं था, यह 15-20 मिनट पहले था जब भावनात्मक रूप से काफी इमोशनल हो गया था. मैं मैच को खत्म करना चाहता था. हमें पता था कि हम यहां से जीतेंगे और हमारे लिए हारना काफी मुश्किल था.'
साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ हुआ था. फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 4 विकेट खोकर यह ऐतिहासिक मैच जीत लिया था. भारत की ओर से धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली थी. तो वहीं गौतम गंभीर ने 97 रन बनाए थे. विराट कोहली जो उस समय नए थे , उन्होंने 35 रन की अहम पारी खेलकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं