विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2020

"मिस्टर नैग्स" की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में वापसी, कुछ ऐसे की खिलाड़ियों की खिंचाई, VIDEO

चलिए आपको मिस्टर नैग्स के बारे में बताते हैं. इनका असल नाम दानिश हैं, जो पेश से महशूर आरजे हैं और ये एक तरह से आरसीबी के खिलाड़ियों के लिए चलते-फिरते स्टैंड-अप कॉमेडियन का काम करते हैं. दानिश ने मिस्टर नैग्स का चरित्र गढ़ा है और उनके अनुसार यह कैरेक्टर उन्होंने बेंगलुरु के पारंपरिक आम लोगों के बीच से उठाया है.

"मिस्टर नैग्स" की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में वापसी, कुछ ऐसे की खिलाड़ियों की खिंचाई, VIDEO
बाकी टीमों को आरसीबी से प्रेरणा लेने की जरूरत है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेंगलोर टीम में चलता-फिरता स्टैंड-अप कॉमेडियन!
कोरोनाकाल में आरसीबी का बढ़िया फैसला
बाकी टीमें भी लें आरसीबी से प्रेरणा
नई दिल्ली:

पता नहीं कि आप मिस्टर नैग्स के बारे में जानते हैं या नहीं, लेकिन जो लोग कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Banglore) को अच्छी तरफ से फॉलो करते हैं, वे फैंन मिस्टर नैग्स (Mr. Nags) और उनकी शरारतों से बहुत ही अच्छी तरह से वाकिफ हैं और उनकी "हरकतों" का जमकर लुत्फ उठाते हैं. और जब कोरोनावायरस (Covid-19) के कारण माहौल  बहुत ही तनावपूर्ण है, तो आरसीबीके मैनेजमें ने मिस्टर नैग्स को एक बार फिर से टीम के साथ जोड़कर बहुत ही अच्छा काम किया है. 

चलिए आपको मिस्टर नैग्स के बारे में बताते हैं. इनका असल नाम दानिश हैं, जो पेश से महशूर आरजे हैं और ये एक तरह से आरसीबी के खिलाड़ियों के लिए चलते-फिरते स्टैंड-अप कॉमेडियन का काम करते हैं. दानिश ने मिस्टर नैग्स का चरित्र गढ़ा है और उनके अनुसार यह कैरेक्टर उन्होंने बेंगलुरु के पारंपरिक आम लोगों के बीच से उठाया है. और बड़ी संख्या में लोग उनके कैरेक्टर से जुड़े हैं क्योंकि दानिश (मिस्टर नैग्स) के बोलने और बाकी तौर-तरीके एकदम बेंगलुरू के किसी पारंपरिक शख्स के हैं.  

दानिश के मिस्टर नैग्स के साथ पहले कई वीडियो हैं, जो आप यू-ट्यूब पर देख सके हैं. बहरहाल, वह एक बार फिर से टीम से जुड़े हैं और यूएई के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट के दौरान और फिर हवाई जहाज में दानिश ने जमकर उनका मनोरंजन किया और खिंचाई की. निश्चित ही, इस मामले में आरसीबी की तारीफ करनी पड़ेगी और दानिश यूएई में तनाव के पलों में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा टॉनिक साबित होंगे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: