
- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी रानी आयरा 17 जुलाई 2025 को अपना दसवां जन्मदिन मना रही हैं, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई दी.
- शमी ने अपनी बेटी के लिए जीवन में प्यार, शांति, सुख और स्वास्थ्य की कामना करते हुए भावुक संदेश साझा किया है.
- मोहम्मद शमी और हसीन जहां के रिश्ते वर्तमान में ठीक नहीं चल रहे हैं, जबकि वे 2015 में खुशी-खुशी परिवार के सदस्य थे.
Mohammed Shami Heartfelt Birthday Wish To Daughter: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्यारी बिटिया रानी आयरा आज (17 जुलाई 2025) अपना 10वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके 10वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर शमी ने भी उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. साझा किए गए तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'डार्लिंग डॉटर, मुझे आज भी वो रातें याद हैं, जो हमने बातचीत करते हुए और हंसते हुए बिताए, खासतौर पर तुम्हारा डांस. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम इतनी तेजी से बड़ी हो रही हो. मैं तुम्हारे लिए जीवन में सर्वोत्तम की कामना करता हूं. भगवान तुम्हें हमेशा प्यार, शांति, सुख और स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें. जन्मदिन मुबारक हो.'
आपको बता दें मौजूदा समय में जरुर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं. मगर एक समय पर ये कपल्स काफी खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे थे. उसी दौरान 17 जुलाई साल 2015 में वो पेरेंट्स भी बने. प्यार से उन्होंने अपनी नन्हीं बिटिया का नाम आयरा रखा. मौजूदा समय में ऐसा लगता है जैसे उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई है और यह क्यूट कपल्स अलग-अलग जीवन व्यतीत कर रहा है.
शमी अपनी बेटी से सात साल से दूर हैं
करीब साल 2018 से मोहम्मद शमी अपनी बेटी से दूर हैं. इस दौरान कई बार उनका अपने बच्चे के प्रति प्रेम भी छलका है. वह मिलने को बेताब हो जाते हैं. मगर हर बार उन्हें कानूनी नियमों की वजह से मन मसोसकर रहना पड़ता है.
दरअसल, मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है. यही मुख्य वजह है जिसकी वजह से वह अपनी बेटी से ज्यादातर मौकों पर नहीं मिल पाते हैं.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah vs Shoaib Akhtar: 46 टेस्ट मैच के बाद कौन किसपर भारी?