
Mohammed Shami 200 Wicket in All T20 Format Record: टीम इंडिया एक तरफ जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से लोहा ले रही है वही दूसरी तरफ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जादू बिखेरते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शमी ने बुधवार को टी20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 200 विकेट पूरे करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की. शमी ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) क्वार्टर फाइनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. मैच में शमी ने चार ओवर में दो विकेट लिए, हालांकि उन्होंने 43 रन भी दिए. उन्होंने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर शिवालिक शर्मा और अतीत शेठ को आउट किया. ये शमी के 14 साल के टी20 करियर में 200वें और 201वें विकेट थे.
इस दौरान उन्होंने चार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी - पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के लिए खेला है और साथ ही बंगाल, भारत और भारत 'ए' का प्रतिनिधित्व भी किया है.
शमी के अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट (जिसमें भारत के लिए टेस्ट मैच और राज्यों के लिए खेले गए मैच शामिल हैं), लिस्ट ए क्रिकेट (जिसमें भारत, राज्यों, क्षेत्रों आदि के लिए सीमित ओवरों के व्हाइट-बॉल मैच शामिल हैं) और टी20 क्रिकेट (जिसमें भारत, राज्यों, क्षेत्रों, फ्रैंचाइजी आदि के लिए 20-20 ओवरों के मैच शामिल हैं) में 200-200 विकेट हैं.
क्रिकेट की दुनिया में यह तिहरा एक दुर्लभ उपलब्धि है, जिसे खेल के इतिहास में केवल 34 गेंदबाजों ने हासिल किया है. शमी ऐसा करने वाले आठवें भारतीय हैं, उनसे पहले पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अमित मिश्रा, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा हैं. इनमें से केवल भुवनेश्वर और बुमराह ही अन्य तेज गेंदबाज हैं.
विशेष रूप से, केवल तीन खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 300 से अधिक विकेट लिए हैं: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर (784 प्रथम श्रेणी, 369 लिस्ट ए, 526 टी20 विकेट), बांग्लादेश के आइकन शाकिब अल हसन (355, 400, 492 विकेट) और इंग्लैंड के आदिल राशिद (512, 350, 354 विकेट).
शमी राष्ट्रीय टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, और प्रशंसक उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर से बाहर चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखने की उम्मीद कर रहे हैं, उन्होंने नौ एसएमएटी खेलों में 25.36 की औसत और 7.85 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं. टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं