विज्ञापन

IND vs AUS: कौन है विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया

Mohammad Azharuddin on Jasprit Bumrah, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.

IND vs AUS: कौन है विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया
Mohammad Azharuddin

Mohammad Azharuddin on Outstanding bowler in World Cricket: भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin on Jasprit Bumrah) ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे असाधारण गेंदबाज मानते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने NDTV से एक्सक्लूसिव बात करते हुए उस गेंदबाज का नाम बताया है. अजहर ने भारत के जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन और असाधारण गेंदबाज करार दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान अजहर ने बुमराह को लेकर कहा, "बुमराह असाधारण गेंदबाज हैं. उन्होंने गाबा में जिस तरह की गेंदबाजी की है वो उसके लिए ही जाने जाते हैं. बुमराह के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 के स्कोर को पार नहीं कर पाई है. मैं समझता हूं कि बुमराह विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं". 

दूसरी ओर अजहर को उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज भारतीय पारी के दौरान अच्छी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. अजहर इंटरव्यू में कहा था, "ब्रिसबेन की पिच में ज़्यादा उछाल या गेंदबाज़ों की मदद नहीं दिख रही. ऐसे में वो मानते हैं कि भारतीय बैटर्स भी बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता हैं. उन्होंने कहा कि ठपेशंस रखना इस पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए बेहद अहम साबित होगा".  लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं. भारतीय टीम के टॉप ऑप ऑर्डर बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन की राह पकड़ते दिखे हैं.

भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल ने 4 रन, शुभमन गिल ने 1 रन, विराट कोहली ने तीन रन और ऋषभ पंत ने 9 रन की पारी खेली है. इसके अलावा बात करें ऑस्ट्रेलियाई टीम की तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 101 रन और ट्रेविस हेड ने शानदार 152 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की थी जिसके दम पर 445 रन का स्कोर करने में सफल रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com