विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

MI vs DC, Final: फाइनल से पहले डीसी के कोच रिकी पोन्टिंग ने मुंबई इंडियंस को दी वॉर्निंग

MI vs DC, Final: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के फाइनल में पहुंची है. और करोड़ों क्रिकेटप्रेमी भी यही चाहते हैं कि उसे पहली बार फाइनल में पहुंचने का इनाम मिले. अब देखने की बात होगी कि मंगलवार को दिल्ली का मंगल होता है या नहीं

MI vs DC, Final: फाइनल से पहले डीसी के कोच रिकी पोन्टिंग ने मुंबई इंडियंस को दी वॉर्निंग
IPL 2020 Final: दिल्ली की कामयाबी में रिकी पोंटिंग की रणनीति को सभी ने सराहा है.
दुबई:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने  मंगलवार को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के फाइनल से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चेतावनी दी कि मंगलवार को होने वाले फाइनल में उनकी टीम को हल्के में नहीं लें क्योंकि उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दिल्ली कैपिटलस (Delhi Capitals) के खिलाफ फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी जो पहली बार फाइनल खेलेगी. इसके अलावा मुंबई की टीम ने सत्र के दौरान पिछली तीन भिड़ंत में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने सौरव गांगुली पर लगाया यह आरोप, बोले कि....

पोंटिंग ने सोमवार को कहा, ‘अब पीछे के प्रदर्शन को देखते हुए हम खुश हैं, यह अच्छा सत्र रहा लेकिन हम यहां आईपीएल जीतने के लिये हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.' उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम अंत की ओर थोड़े असफल रहे. पर खिलाड़ियों ने तीन में से दो बहुत अच्छे मैच खेले और उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें:  इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया यह बड़ा बयान

पोंटिंग ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि हमने मैच गंवा दिये. प्रत्येक टीम ने कुछ मैच जीते, कुछ गंवाये लेकिन हमारी सारी हार ग्रुप में मिली और लय को बदलना काफी मुश्किल था, लेकिन खिलाड़ियों ने कर दिखाया और हम अब फाइनल में हैं और मुझे लगता है कि हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना बाकी है.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com