
- मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट की पिच पर अच्छी घास और हरियाली साफ दिख रही है, जो पेस गेंदबाजों के पक्ष में है
- इंग्लैंड ने अपनी रणनीति पेस गेंदबाजों के इर्द-गिर्द बनाकर भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देने का प्रयास किया है
- कुलदीप यादव को मैनचेस्टर पिच पर टीम में शामिल करने का कोई औचित्य नहीं माना जा रहा है क्योंकि पिच स्पिन के लिए अनुकूल नहीं है
England vs India: मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से मैनचेस्टर (Manchester's pitch is revealed) शुरू हो रहे चौथे टेस्ट (Eng vs Ind 4th test) की पिच से पर्दा हट गया है. और इस पिच पर अच्छी घासी हरियाली दिख रही है. और यह इंग्लैंड के प्लान को बताने और समझाने के लिए काफी है. साफ है कि मेजबानों ने सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए पेसरों के इर्द-गिर्द रणनीति बनाई है. और लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में ढेर होने वाले भारतीय बल्लेबाजों (Indian batters' big test) को फिर से अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ेगा. पिच की पहला लुक सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ, तो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. पिच की तस्वीर जोर-शोर से वायरल हो रही है. वहीं, जब पिच ऐसी है, तो यहां कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तो खिलाने का कोई मतलब नहीं रह जाता.
हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने सोमवार को बहुत ही बारीकी से मैनचेस्टर की पिच का मुआयना किया

कुलदीप यादव समीकरण से हुए बाहर!
अगर पिच की भाषा और चरित्र को आधार बनाया जाए तो साफ है कि मैनचेस्टर में भी कुलदीप यादव को इलेवन में खिलाने का कोई मतलब नहीं. पिच का पहला लुक तो यही कह रहा है. कुछ दिन पहले अचानक ही कुलदीप यादव का नाम सतह पर आ गया था. कई दिग्गज पिछले मैचों से ही यादव को लगातार इलवेन में खिलाने की मांग कर रहे है, लेकिन जब पिच ऐसी हरी-भरी हो, तो फिर जडेजा से अलग एक और स्पिनर आप किसकी कीमत पर खिलाने की हिम्मत कर सकते हैं, यह सोचने वाली बात है.
आप पिच को और नजदीक से देख लें
The Manchester pitch for 4th Test Match between India Vs England. 👀 (George Dobell). pic.twitter.com/pj4azsdpSO
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 21, 2025
फैंस को अच्छी तरह समझ में आने लगा है कि मैनेचस्टर में क्या होने जा रहा है
THE MANCHESTER PITCH FOR THE 4TH TEST BETWEEN INDIA 🇮🇳 & ENGLAND 🏴
— Akaran.A (@Akaran_1) July 21, 2025
- Looks spicy with a nice grass covering 🌱
Pacers might dominate early on 🎯#ENGvIND #ManchesterTest #TeamIndia #Bazball pic.twitter.com/9938Rpcr5e
क्रिकेट के चाहने वाले कट्टर प्रशंसकों की राय एकदम साफ है कि मैनचेस्टर में किस तरह की क्रिकेट होने जा रही है.
PITCH REPORT FOR THE 4️⃣th TEST: INDIA 🇮🇳 vs ENGLAND 🏴☠️
— Choudhary kapil (@Kapilmalik3011) July 21, 2025
Location: Manchester 🏟️
Status: A GREEN TOP 😳🌱
Fast bowlers, it's your time to shine.
Batters, good luck surviving Day 1. 💨🔥
This one's gonna be spicy! 🌪️ pic.twitter.com/l7m49snXhI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं