विज्ञापन

मैनचेस्टर की पिच का पहला लुक कर रहा बड़ा इशारा, यह खिलाड़ी लगभग समीकरण से बाहर

Eng vs Ind: मैनचेस्टर टेस्ट की पिच ने करीब-करीब अंग्रेजों की रणनीति की पोल खोल दी है. साफ है कि भारत का इम्तिहान कड़ा होने जा रहा है

मैनचेस्टर की पिच का पहला लुक कर रहा बड़ा इशारा, यह खिलाड़ी लगभग समीकरण से बाहर
  • मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट की पिच पर अच्छी घास और हरियाली साफ दिख रही है, जो पेस गेंदबाजों के पक्ष में है
  • इंग्लैंड ने अपनी रणनीति पेस गेंदबाजों के इर्द-गिर्द बनाकर भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देने का प्रयास किया है
  • कुलदीप यादव को मैनचेस्टर पिच पर टीम में शामिल करने का कोई औचित्य नहीं माना जा रहा है क्योंकि पिच स्पिन के लिए अनुकूल नहीं है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

England vs India: मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से मैनचेस्टर (Manchester's pitch is revealed) शुरू हो रहे चौथे टेस्ट (Eng vs Ind 4th test) की पिच से पर्दा हट गया है. और इस पिच पर  अच्छी घासी हरियाली दिख रही है. और यह इंग्लैंड के प्लान को बताने और समझाने के लिए काफी है. साफ है कि मेजबानों ने सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए पेसरों के इर्द-गिर्द रणनीति बनाई है. और लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में ढेर होने वाले भारतीय बल्लेबाजों (Indian batters' big test) को फिर से अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ेगा. पिच की पहला लुक सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ, तो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. पिच की तस्वीर जोर-शोर से वायरल हो रही है. वहीं, जब पिच ऐसी है, तो यहां कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तो खिलाने का कोई मतलब नहीं रह जाता.

हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने सोमवार को बहुत ही बारीकी से मैनचेस्टर की पिच का मुआयना किया

Latest and Breaking News on NDTV

कुलदीप यादव समीकरण से हुए बाहर!

अगर पिच की भाषा और चरित्र को आधार बनाया जाए तो साफ है कि मैनचेस्टर में भी कुलदीप यादव को इलेवन में खिलाने का कोई मतलब नहीं. पिच का पहला लुक तो यही कह रहा है. कुछ दिन पहले अचानक ही कुलदीप यादव का नाम सतह पर आ गया था. कई दिग्गज पिछले मैचों से ही यादव को लगातार इलवेन में खिलाने की मांग कर रहे है, लेकिन जब पिच ऐसी हरी-भरी हो, तो फिर जडेजा से अलग एक और स्पिनर आप किसकी कीमत पर खिलाने की हिम्मत कर सकते हैं, यह सोचने वाली बात है. 

आप पिच को और नजदीक से देख लें

फैंस को अच्छी तरह समझ में आने लगा है कि मैनेचस्टर में क्या होने जा रहा है

क्रिकेट के चाहने वाले कट्टर प्रशंसकों की राय एकदम साफ है कि मैनचेस्टर में किस तरह की क्रिकेट होने जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com