विज्ञापन

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी क्यों हो रही खराब? पूर्व भारतीय दिग्गज के बयान ने फैंस के बीच मचाई हलचल

Madan Lal on Rohit Sharma Captaincy: ऑस्ट्रेलिया से मिली 10 विकेट की हार रोहित की टेस्ट कप्तान के तौर पर लगातार चौथी हार थी.

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी क्यों हो रही खराब? पूर्व भारतीय दिग्गज के बयान ने फैंस के बीच मचाई हलचल
Madan Lal on Rohit Sharma Captaincy

Madan Lal on Rohit Sharma Captaincy: पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना ​​है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा की खराब फॉर्म उनकी कप्तानी पर भी असर दिखाने लगी है. एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से लगातार हार के बाद रोहित की भारतीय टीम में वापसी हार के रंग में रंग गई. ऑस्ट्रेलिया से मिली 10 विकेट की हार रोहित की टेस्ट कप्तान के तौर पर लगातार चौथी हार थी. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी निडरता ने भारत को जीत दिलाई थी, उसके बाद से रोहित का बल्ला खामोश है.

बांग्लादेश के खिलाफ खराब सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन ने रोहित के लिए रन बनाने के संघर्ष को परिभाषित किया है. ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी खराब फॉर्म जारी रही, जहां एडिलेड में दोनों पारियों में वह सिर्फ नौ रन बना पाए, हालांकि वह छठे नंबर पर उतरे, जिससे राहुल को ओपनिंग का मौका मिला, जो पर्थ में पहले टेस्ट में ज्यादा शानदार फॉर्म में दिखे.

मदन लाल ने रोहित की हालिया फॉर्म के बारे में बताते हुए एएनआई से कहा, "उनके फॉर्म पर सवाल उठेंगे. उन्हें कई बार असफलताएं मिली हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन आपको रन बनाने होंगे." मदन लाल का मानना ​​है कि भले ही रोहित विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपने आलोचकों पर लगाम लगाने के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, चाहे वह किसी भी स्थिति में खेलें. "कभी-कभी, जब आपका फॉर्म अच्छा नहीं होता है, तो यह आपकी कप्तानी पर असर डालता है. फॉर्म एक मैच दूर है, लेकिन उन्हें रन बनाने होंगे. चाहे वह किसी भी स्थिति में खेलें, उनके रन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं.

आप केवल रन बनाकर ही खिलाड़ियों की आलोचना करना बंद कर सकते हैं." न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक 3-0 की घरेलू सीरीज के दौरान, रोहित ने तीन टेस्ट मैचों में 15.17 की औसत से सिर्फ 91 रन बनाए. बांग्लादेश का सामना करते हुए, रोहित ने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए, जबकि उनका औसत सिर्फ 10.50 रहा. भारत को अपने शानदार सलामी बल्लेबाज की सख्त जरूरत है ताकि वह अपना शानदार फॉर्म हासिल कर सके, रोहित तीसरे बीजीटी टेस्ट में रन बनाने के लिए बेताब होंगे.

(ANI इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com