विज्ञापन

LSG vs RCB: पठान ने बताई टॉप क्वालिटी शतक की यूएसपी', फैंस ने पंत के शतक को स्पेशल करार दिया

Rishabh pant's century: ऋषभ ने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन की पारी खेली, तो पूर्व क्रिकेटरों सहित तमाम फैंस का दिल भी बाग-बाग हो गया.

LSG vs RCB: पठान ने बताई टॉप क्वालिटी शतक की यूएसपी',  फैंस ने पंत के शतक को स्पेशल करार दिया
Indian Premier League 2025: आखिरी लीग मैच में शतक पंत को काफी राहत देगा
नयी दिल्ली:

Pathan on pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को तमाम वो करोड़ों फैंस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से निकली सेंचुरी रूपी बारिश में भीग गए, जो पिछले लंबे समय से इसमें भीगने के लिए तरस गए थे. आखिरी मैच में पंत ने नाबाद 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन की पारी से न केवल चाहने वालों का दिल बाग-बाग कर दिया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले यह शतक भी उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान सहित तमाम लोगों ने उनके शतक को सोशल मीडिया पर हाथों-हाथ लिया. पठान ने इस एक टॉप क्वालिटी शतक करार दिया. इरफान ने X पर पोस्ट किए मैसेज में लिखा, 'पंत के द्वारा एक शीर्ष स्तरीय शतक. आज के मैच में ऑफ साइड के खेल ने चमक बिखेरी.'

ज्यादातर प्रशंसक ने पठान के शब्दों का समर्थन किया है

अब पंत को साबित करने क्या जरूरत है. साबित तो कई बार चुके हैं, लेकिन इनकी भावना समझी जा सकती है

बात एकदम सही है, यह शतकीय पारी मैच में परिणाम में अंतर पैदा करने वाली साबित हो सकती है

यह इस फैन ने बहुत ही अहम बात की ओर ध्यान दिलाया है. बात में दम लगता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com