विज्ञापन

केएल राहुल का तूफानी रिकॉर्ड, खास लोग ही हासिल कर पाते हैं यह उपलब्धि

KL Rahul Made Record:केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

केएल राहुल का तूफानी रिकॉर्ड, खास लोग ही हासिल कर पाते हैं यह उपलब्धि
KL Rahul

KL Rahul Made Record: बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में जरुर केएल राहुल को अपना जलवा बिखरने के लिए भरपूर मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने अपनी 22 रनों की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी के साथ ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

केएल राहुल भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 2014 से शिरकत कर रहे हैं. तब से खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए 200* मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 228 पारियों में 39.49 की औसत से 8017 रन निकले हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल के नाम 17 शतक और 54 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने अबतक कुल 767 चौके और 184 छक्के लगाए हैं. राहुल के बल्ले से ये रन 76.82 की स्ट्राइक रेट से आए हैं.

कुछ लोग ही हासिल कर पाते हैं यह तूफानी उपलब्धि 

राहुल की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. इसकी वजह मौजूदा समय में जहां टीम में बने रहने के लिए एक-एक जगह के लिए लगातार स्पर्धा चल रही है. वहां बेहतर खेल दिखाते हुए 8000 के आंकड़े को छूना सच में बेहद काबिलेतारीफ है. 

सचिन ने बनाए हैं देश के लिए सबसे अधिक रन 

भारत की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने टीम इंडिया के लिए 1989 से 2013 के बीच कुल 664 मुकाबलों में शिरकत की. 

इस बीच वह 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाने में कामयाब रहे. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक और 164 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने पहले ड्रेसिंग रूम में बल्ले, हेलमेट और ग्लव्स की पूजा की, फिर जड़ा ऐतिहासिक शतक, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: "ये पुराना भारत...", बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर रमीज़ राजा का बयान हुआ वायरल
केएल राहुल का तूफानी रिकॉर्ड, खास लोग ही हासिल कर पाते हैं यह उपलब्धि
Adam Gilchrist picks MS Dhoni over himself as the best wicketkeeper in history
Next Article
IND vs BAN: एडम गिलक्रिस्ट ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया कौन है दुनिया का सबसे महान विकेटकीपर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com