विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2024

IND vs AUS: रिकार्ड्स दे रहे गवाही, विदेशी पिचों का चैंपियन है ये खिलाड़ी, वो खब्बू बल्लेबाज जिससे गेंदबाज भी मांगते है रहम

KL Rahul Batting in BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मुश्किल हालात के बीच केएल राहुल ने 84 रनों की पारी खेली

IND vs AUS: रिकार्ड्स दे रहे गवाही, विदेशी पिचों का चैंपियन है ये खिलाड़ी, वो खब्बू बल्लेबाज जिससे गेंदबाज भी मांगते है रहम
KL Rahul in BGT 2024 and as Overseas Player

KL Rahul Batting in BGT 2024: केएल राहुल के 84 रनों की बदौलत भारत ने मंगलवार को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिया है. मेहमान टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 265 रन पीछे है. दिन का पहला सत्र दोनों टीमों के बीच समान मुकाबला रहा. ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा (10) और राहुल (84) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जबकि भारत ने विस्तारित शुरुआती सत्र में स्कोरबोर्ड पर 116 रन जोड़े, जिसमें थोड़ी बारिश के बावजूद 32 ओवर फेंके गए. भारत के लिए, रवींद्र जडेजा (52) और नितीश कुमार रेड्डी (9) रन बनाकर नाबाद हैं.

मुश्किल हालात में जबरदस्त बल्लेबाज़ी 

आज के खेल की शुरुआत में ही स्टीव स्मिथ ने दिन की पहली गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में राहुल का कैच छोड़ दिया. उस समय राहुल 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और स्मिथ द्वारा नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में खुद को बचाने से पहले राहुल ने अपने स्कोर में 51 रन और जोड़े.

BGT 2024 में सबसे शानदार भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया की खस्ताहाल बल्लेबाज़ी के बीच केएल राहुल भारत के लिए एक उम्मीद बनकर आये और ठीके रहे, राहुल ने खुद को साबित किया की आखिर वो विदेशी पिचों पर इतने खास क्यों हैं, वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए तीन टेस्ट की 5 पारियों में 231 रन बना चुके हैं और इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल

- 26(74)
- 77(176)
- 37(64)
- 7(10)
- 84(139)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com