
Kavya Maran's Angry Reaction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Guajarat Titans) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, हैदराबाद की यह सीजन की लगातार चौथी हार रही, मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. गुजरात से मिली हार के बाद हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन काफी निराश हो गई. हार के बाद उनके चेहरे के भाव पर निराशा साफ झलक रही थी. सोशल मीडिया पर काव्या का रिएक्शन काफी वायरल है. हार के बाद काव्या शांत भाव से मैदान की ओर देख रही थीं. उनके चेहरे पर जिस तरह के भाव दिख रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस हार से काफी निराशा हुई है. यही नहीं जब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma Dismissal) सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए तो काव्या (Kavya Maran reaction viral) काफी गुस्से में भी नजर आई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 6, 2025
बता दें कि हैदराबाद के हर मैच के दौरान काव्या स्टेडियम पहुंचती हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करती रहती हैं. लेकिन इस सीजन अबतक हैदराबाद की टीम ने कोई खास परफॉर्मेंस नहीं किया है. बता दें कि आईपीएल के आगाज से पहले हैदराबाद टीम ने दावा किया था कि इस सीजन यह टीम 300 के रन के आंकड़े को पार करेगी लेकिन पहले मैच के बाद से हैदराबाद टीम के दावे की हवा निकल गई है.
Kavya Maran has been left heartbroken with this SRH batting performance 💔
— InsideSport (@InsideSportIND) April 6, 2025
📸: Jiohotstar #kavyamaran #sunrisershyderabad #srhvsgt pic.twitter.com/aqDloTGBlY
गुजरात के खिलाफ मैच की बात की जाए तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही.तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आठ रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि, नितीश रेड्डी ने 34 गेंदों में 31 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन (27 रन, 19 गेंद) के साथ 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन टीम की स्कोरिंग धीमी रही. अंत में अनिकेत (18) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट झटके और हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 153 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं