
Kapil Dev names his next white-ball captain for Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला व्हाइट बॉल कप्तान किसे होना चाहिए, इस बहस को लेकर पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. कुछ पूर्व दिग्गजों का मानना है कि सूर्या या फिर शुभमन गिल को भारत का अगला व्हाइट बॉल कप्तान होना चाहिए. लेकिन अब कपिल देव (Kapil Dev) ने इस बात को लेकर अपनी अलग राय दी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने भारत का अगला व्हाइट बॉल कप्तान किसे होना चाहिए, इस सवाल का जवाब दिया है.My khel के साथ बात करते हुए पूर्व कप्तान ने अपनी राय दी है. पूर्व कप्तान ने माना है कि रोहित के बाद व्हाइट बॉल के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान होना चाहिए. बता दें कि इस समय सूर्या टी-20 टीम के कप्तान हैं. सूर्या के कप्तान बनाए जाने से पहले हार्दिक के कप्तान बनाए जाने की बात हो रही थी. लेकिन फिर बाद में टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम का कप्तान बना दिया था.
पूर्व भारतीय कप्तान ने माना है कि हार्दिक एक अच्छे कप्तान साबित होंगे, उनके नेतृत्व में टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर पाने में सफल रह सकती है. इसके अलावा कपिल देव ये भी चाहते हैं कि हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट भी खेलनी चाहिए जिससे भारत के लिए अगले कप्तान चुनना की समस्या खत्म हो जाएगी. कपिल देव ने कहा कि."यदि हार्दिक टेस्ट क्रिकेट खेल रहे होते तो आज भारत को अलग-अलग कप्तान चुनने का कोई कारण नहीं होता."

बता दें कि इस समय आईपीएल में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले कप्तान के तौर पर हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को उनका पहला आईपीएल खिताब दिलाया था.
आईपीएल (Hardik Pandya in IPL) में हार्दिक की नेतृत्व की जर्नी उतार-चढ़ाव भरी रही है. ऑलराउंडर ने 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तान के रूप में अपने पहले सीज़न में खिताब जीता था और अगले साल उन्हें एक और फ़ाइनल में ले गए. हालाँकि, MI ने 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक को अपनी टीम में वापस लाए और उन्हें टीम का नया कप्तान बनाया, रोहित के बदले हार्दिक के कप्तान बनाए जाने के बाद फैन्स काफी हैरान थे और इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन हार्दिक ने अपने खेल से फैन्स का दिल फिर से जीत लिया. अब हार्दिक मुंबई इंडियंस के स्थाई कप्तान बन गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं