विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

Video: "भरोसा तेरे प्यार ते" गाने पर Yuzi Chahal और Joe Root ने जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Joe Root and Yuzi Chahal Dance Video: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट राजस्थान रॉयल्स में जीवन का आनंद लेते दिख रहे हैं. रूट, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था

Video: "भरोसा तेरे प्यार ते" गाने पर Yuzi Chahal और Joe Root ने जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
IPL 2023; Joe Root and Chahal Dance Video

Joe Root and Yuzi Chahal Dance Video: आईपीएल 2023 का शानदार आगाज़ हो चुका है, सभी टीमें लगातार मुकाबलों को जीतकर पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में बढ़त बनाना चाहती है, लेकिन मैच से अलग आईपीएल में खिलाड़ी खली समय में जीवन का आनंद लेते है इसी कड़ी में अब तक एक भी मैच नहीं खेलने के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root and Chahal Dance Video) राजस्थान रॉयल्स में जीवन का आनंद लेते दिख रहे हैं. रूट, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था, युजवेंद्र चहल और उनके इंग्लैंड के साथी खिलाड़ी जोस बटलर के साथ समय बिताकर मैदान के बाहर अच्छा समय बिता रहे हैं. रूट आरआर खिलाड़ियों, खासकर चहल के साथ अच्छी बॉन्डिंग कर रहे हैं. आरआर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, रूट को चहल के साथ प्रसिद्ध गीत "भरोसा तेरे प्यार ते" पर पूरे दिल से नाचते देखा गया.

जो रुट और चहल के डांस मूव्स को देखकर फैंस खुश नज़र आये 

हाल ही में बटलर के साथ बातचीत में, रूट ने मजाक में कहा कि वह चहल से बचना चाहेंगे, इस तथ्य के बावजूद कि इस अनुभवी स्पिनर ने फ्रेंचाइजी में आने के बाद से उनकी अच्छी देखभाल की है. रूट ने हालांकि कहा कि वर्षों तक चहल के खिलाफ खेलने के बावजूद उन्हें वास्तव में उन्हें जानने का मौका नहीं मिला. आरआर, जो पिछले सीजन में उपविजेता के रूप में समाप्त हुआ था, ने अब तक आईपीएल 2023 की मिश्रित शुरुआत की है. 2008 के चैंपियन ने एक-एक गेम जीता और हारा है. उनका अगला मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com