
IPL 2020 in UAE: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने मिलकर फैन्स को अपने टीम के रूमों की झलक दिखाई है. XXIP ट्विटर ने वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों खिलाड़ी टीम के खिलाड़ियों के रूम की झलक दिखाई. पंजाब के क्रिकेटर जिस होटल में रह रहे हैं उसकी खूबसूरती से भी दोनों क्रिकेटरों ने फैन्स को रूबरू कराया है. वीडियो में आप देखेंगे कि पंजाब के खिलाड़ी वीडियो गेम के अलावा खिलाड़ी रोचक व मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम खुद को रिलेक्स रखते हैं. टीम मीटिंग के दौरान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) रणनीति बनाते हुए भी नजर आते हैं. इस वीडियो को काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली सीजन होगा जब केएल राहुल पंजाब की कप्तानी करने वाले हैं. पंजाब की टीम अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार राहुल की कप्तानी में पंजाब की टीम कैसा असर छोड़ती है यह देखने वाली बात होगी.
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम के पास क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो मैच का पासा पलटने की हिम्मत रखते हैं. गेल के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी इस बार काफी अहम होने वाले हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी पर पंजाब की टीम सबसे ज्यादा भरोसा करने वाली है. डेथ ओवरों में शमी अपनी गेंदबाजी से रन रोकने में सक्षम हैं. ऐसे में उनके 4 ओवर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए काफी अहम हैं. स्पिनर डिपार्टमेंट में मुजीब उर रहमान, कृष्णप्पा गौतम और जे सुचित अपनी भूमिका को सार्थक करने की भरपूर कोशिश करेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 2014 में रनरअप रही थी तो वहीं 2008 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही है.
टीम इस प्रकार है
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मुहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, हार्डस विल्जोन, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मंदीप सिंह, सरफराज खान, के गौतम, जे सुचित, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, तजिंदर ढिल्लों, प्रभसिमरन सिंह और मुरुगन अश्विन
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं