भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया ने कोलकाता टेस्ट मैच के चौथे ही दिन टेस्ट नंबर वन टीम का तमगा एक बार फिर हासिल कर लिया. पहले दिन बल्लेबाजी को छोड़ दें, तो पूरे मैच में भारत ने शुरू से ही पकड़ बनाए रखी. नियमित कप्तान केन विलियम्सन की कमी भी कीवी टीम को खली, क्योंकि वह उनकी बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. हालांकि न्यूजीलैंड ने संघर्ष का जज्बा दिखाया, लेकिन वह भारत के सामने टिक नहीं पाई. कोलकाता टेस्ट के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने. इनमें से एक शाहिद अफरीदी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड भी है, जिसकी टॉम लाथम ने बराबरी की. आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर-
8 साल बाद तेज गेंदबाजों के 8 या अधिक विकेट : 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने किसी एक पारी में 8 या अधिक विकेट लिए हैं. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए थे, तो मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए थे. इससे पहले 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाजों ने एक पारी में 9 विकेट हासिल किए थे. तब जहीर खान ने 5 और ईशांत शर्मा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे.
अफरीदी की बराबरी पर पहुंचे लाथम: कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में चौथी पारी में अब तक 5 ओपनरों ने फिफ्टी बनाई है, जिनमें इस टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से फिफ्टी बनाने वाले टॉम लाथम (74 रन) भी शामिल हैं, लाथम से पहले 2005 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने चौथी पारी में फिफ्टी बनाई थी. उन्होंने 54 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन पाक टीम वह मैच 195 रन के विशाल अंतर से हार गई थी और अब न्यूजीलैंड को 178 रन से हार का सामना करना पड़ा है.
भारत में साहा की पहली फिफ्टी : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के लिए कोलकाता टेस्ट बेहद यादगार रहा. उन्हें न केवल मैन ऑफ द मैच मिला बल्कि उन्होंने भारतीय मैदान पर पहली बार फिफ्टी बनाई, वह भी दोनों पारियों में नाबाद (54 और 58 नाबाद). इससे पहले भारत में उनका बेस्ट 36 रन था. हालांकि उनके नाम एक शतक भी है, लेकिन वह उन्होंने विदेशी मैदान में बनाया था.
अब तक 4 विकेटकीपरों ने दोनों पारियों में बनाई फिफ्टी: टीम इंडिया की ओर से अब तक 4 विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट की दोनो पारियों में फिफ्टी बनाई है. कोलकाता में ऋद्धिमान साहा ने यह कमाल (54 और 58 नाबाद) किया है, उनसे पहले टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने 4 बार ऐसा किया है. इस सूची में फारूख इंजीनियर और दिलावर हुसैन का नाम भी शामिल है.
19 साल बाद कोलकाता में तेज गेंदबाजों का जलवा : टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने 19 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में एक पारी में 8 विकेट का कमाल किया है. इससे पहले 1996-97 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे. इससे भी पहले 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ भी उसके तेज गेंदबाजों ने यह कमाल किया था.
भारत में एक मैच में सबसे अधिक LBW : कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में अश्विन ने जैसे ही रॉस टेलर को पगबाधा (LBW) आउट किया, तो एक मैच में सबसे अधिक खिलाड़ियों के पगबाधा आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996-97 में 13 खिलाड़ी पगबाधा आउट हुए थे. कोलकाता में 15 बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए.
5 टेस्ट में सातवें विकेट की चौथी शतकीय साझेदारी : कोलकाता में खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों (न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान मैच शामिल) में भारत की ओर से सातवें विकेट के लिए चौथी बार शतकीय साझेदारी हुई. रोहित शर्मा और साहा ने सातवें विकेट के लिए इस मैच में 103 रन जोड़े थे. इससे पहले एमएस धोनी-वीवीएस लक्ष्मण 259 रन नाबाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ , धोनी-लक्ष्मण 224 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ और रोहित शर्मा-आर अश्विन 280 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था.
पिछले 7 टेस्ट में भारत ने 6 बार कोलकाता में बनाया 400+ स्कोर : यदि पिछले 7 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के कोलकाता में बनाए गए पहली पारी के कुलयोग पर नजर डालें, तो केवल इसी बार वह 316 पर सिमट गई. इससे पहले के 6 मैचों में उसने हर बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया था और हारी नहीं थी, लेकिन 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ जब वह 400 से कम के स्कोर पर आउट हो गई, तो उसे हार का सामना करना पड़ा था.
पहली पारी में न्यूजीलैंड के टॉप-3 का सबसे कम स्कोर : कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में उसके ऊपरी तीन बल्लेबाज कुल 15 रन ही जोड़ पाए. भारत के खिलाफ किसी भी टेस्ट मैच की पहली पारी में यह उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में 2003-04 में 14 रन जोड़े थे.
8 साल बाद तेज गेंदबाजों के 8 या अधिक विकेट : 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने किसी एक पारी में 8 या अधिक विकेट लिए हैं. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए थे, तो मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए थे. इससे पहले 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाजों ने एक पारी में 9 विकेट हासिल किए थे. तब जहीर खान ने 5 और ईशांत शर्मा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे.
अफरीदी की बराबरी पर पहुंचे लाथम: कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में चौथी पारी में अब तक 5 ओपनरों ने फिफ्टी बनाई है, जिनमें इस टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से फिफ्टी बनाने वाले टॉम लाथम (74 रन) भी शामिल हैं, लाथम से पहले 2005 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने चौथी पारी में फिफ्टी बनाई थी. उन्होंने 54 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन पाक टीम वह मैच 195 रन के विशाल अंतर से हार गई थी और अब न्यूजीलैंड को 178 रन से हार का सामना करना पड़ा है.
भारत में साहा की पहली फिफ्टी : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के लिए कोलकाता टेस्ट बेहद यादगार रहा. उन्हें न केवल मैन ऑफ द मैच मिला बल्कि उन्होंने भारतीय मैदान पर पहली बार फिफ्टी बनाई, वह भी दोनों पारियों में नाबाद (54 और 58 नाबाद). इससे पहले भारत में उनका बेस्ट 36 रन था. हालांकि उनके नाम एक शतक भी है, लेकिन वह उन्होंने विदेशी मैदान में बनाया था.
अब तक 4 विकेटकीपरों ने दोनों पारियों में बनाई फिफ्टी: टीम इंडिया की ओर से अब तक 4 विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट की दोनो पारियों में फिफ्टी बनाई है. कोलकाता में ऋद्धिमान साहा ने यह कमाल (54 और 58 नाबाद) किया है, उनसे पहले टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने 4 बार ऐसा किया है. इस सूची में फारूख इंजीनियर और दिलावर हुसैन का नाम भी शामिल है.
19 साल बाद कोलकाता में तेज गेंदबाजों का जलवा : टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने 19 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में एक पारी में 8 विकेट का कमाल किया है. इससे पहले 1996-97 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे. इससे भी पहले 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ भी उसके तेज गेंदबाजों ने यह कमाल किया था.
भारत में एक मैच में सबसे अधिक LBW : कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में अश्विन ने जैसे ही रॉस टेलर को पगबाधा (LBW) आउट किया, तो एक मैच में सबसे अधिक खिलाड़ियों के पगबाधा आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996-97 में 13 खिलाड़ी पगबाधा आउट हुए थे. कोलकाता में 15 बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए.
5 टेस्ट में सातवें विकेट की चौथी शतकीय साझेदारी : कोलकाता में खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों (न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान मैच शामिल) में भारत की ओर से सातवें विकेट के लिए चौथी बार शतकीय साझेदारी हुई. रोहित शर्मा और साहा ने सातवें विकेट के लिए इस मैच में 103 रन जोड़े थे. इससे पहले एमएस धोनी-वीवीएस लक्ष्मण 259 रन नाबाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ , धोनी-लक्ष्मण 224 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ और रोहित शर्मा-आर अश्विन 280 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था.
पिछले 7 टेस्ट में भारत ने 6 बार कोलकाता में बनाया 400+ स्कोर : यदि पिछले 7 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के कोलकाता में बनाए गए पहली पारी के कुलयोग पर नजर डालें, तो केवल इसी बार वह 316 पर सिमट गई. इससे पहले के 6 मैचों में उसने हर बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया था और हारी नहीं थी, लेकिन 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ जब वह 400 से कम के स्कोर पर आउट हो गई, तो उसे हार का सामना करना पड़ा था.
पहली पारी में न्यूजीलैंड के टॉप-3 का सबसे कम स्कोर : कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में उसके ऊपरी तीन बल्लेबाज कुल 15 रन ही जोड़ पाए. भारत के खिलाफ किसी भी टेस्ट मैच की पहली पारी में यह उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में 2003-04 में 14 रन जोड़े थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता टेस्ट, टेस्ट रिकॉर्ड, टीम इंडिया, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, India Vs New Zealand, Kolkata Test, Test Records, Team India, Wriddhiman Saha, Mohammed Shami, Bhuvneshwar Kumar, शाहिद अफरीदी, Shahid Afridi