विज्ञापन
2 years ago

India vs Sri Lanka 1st ODI Highlights: भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 67 रनों से हरा दिया. ये मैच मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंकाई टीम 374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 50 ओवर में 306/8 ही बना सकी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373/7 का विशाल टोटल बनाया था. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 88 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली. जबकि धनंजया डी सिल्वा ने 47 रन बनाए. भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेने का काम किया. जबकि पांड्या, चहल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिले.

इससे पहले, भारत के लिए विराट कोहली ने 113 रन की शानदार पारी खेली. ये उनकी 73वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी है. उन्होंने 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक जड़ा. उनके अलावा शुभमन गिल (70 रन) और रोहित शर्मा (83 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. श्रीलंका के लिए कसुन राजिथा ने तीन शिकार किए. इसके अलावा चार अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए. भारत के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. 

 भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का स्कोरकार्ड

दोनों टीमों के प्लेइंग XI इस प्रकार रही:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

India vs Sri Lanka, 1st ODI Cricket Score Highlights Commentary From Barsapara Cricket Stadium, Guwahati 

India vs Sri Lanka: धन्यवाद
भारत बनाम श्रीलंका के पहले वनडे की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. अगले मैच में आपसे फिर मिलेंगे. तब तक स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए आप बने रहें NDTV के साथ. धन्यवाद.
IND vs SL 1st ODI: प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली को 113 रनों की शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. उन्होंने 87 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.

1st ODI Live: भारत ने जीता पहला वनडे
टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रनों से हरा दिया. श्रीलंकाई कप्तान ने शतक जड़ा लेकिन वो जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. SL 306/8 (50)
India vs Sri Lanka 1st ODI Live: शनाका का शतक
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. SL 300/8 (49.5)
India vs Sri Lanka 1st ODI Live: शतक के करीब शनाका
भारत के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने 79 गेंद खेलकर 88 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को अब 12 गेंदों में 93 रन चाहिए. SL 281/8 (48)
India vs Sri Lanka: कप्तान शनाका की लड़ाई जारी
श्रीलंका को अब 24 गेंदों में 105 रन चाहिए और शनाका 76 रन बल्लेबाजी कर रहे हैं. SL 269/8 (46)
IND vs SL 1st ODI: कोहली ने कैच छोड़ा
विराट कोहली से बाउंड्री के करीब शनाका का कैच छूट गया. गेंद चौके के लिए चली गई. SL 261/8 (44.3)
India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका सम्मान बचाने के प्रयास में
कप्तान शनाका ने एक बार फिर भारत के लिए कप्तानी पारी खेली है. फिलहाल उन्होंने 60 गेंदों में 64 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को 36 गेंदों में 117 रन चाहिए. SL 257/8 (44)
1st ODI Live: 40 ओवर पूरे
कप्तान दासुन शनाका के साथ कसुन राजिथा क्रीज पर हैं. शनाका 31 रन पर है, जबकि राजिथा 3 रन बनाए हैं. अब 10 ओवर में 154 रन बनाने होंगे, जिसके कारण जरुरी रन रेट 15 रन के पार हो चुका है. SL 220/8 (40)
India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा
चमिका करुणारत्ने के विकेट के रुप में हार्दिक पांड्या को पहली सफलता मिली. करुणारत्ने ने 21 गेंद खेलकर 14 रन बनाए. कसुन राजिथा बल्लेबाजी के लिए आए हैं. SL 206/8 (37.5 ओवर)
India vs Sri Lanka: श्रीलंका 200 के पार
श्रीलंकाई टीम ने 200 का स्कोर पार कर दिया है. फिलहाल क्रीज पर चमिका करुणारत्ने (12 रन) और कप्तान दासुन शनाका (19 रन) मौजूद हैं. SL 203/7 (37)
IND vs SL Live Score: श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा
उमरान मलिक को मिला तीसरा विकेट, श्रीलंका ने सातवां विकेट गंवा दिया है.  इसके पिछले ओवर की आखिरी गेंद में युजवेंद्र चहल ने वानिन्दु हसरंगा को 16 रन पर आउट किया था. SL 194/7 (34 ओवर)

IND vs SL Live Score: श्रींलंका को लगा 5वां झटका
पाथुम निसांका 72 रन बनाकर आउट हो गए हैं.  SL 168/5 (31 ओवर)
IND vs SL Live Score: कप्तान को दिखाना होगा दम
कप्तान दासुन शनाका (6 रन) के ऊपर पाथुम निसांका (64 रन) के साथ मिलकर एक साझेदारी बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है. SL 148/4 (27 ओवर)
1st ODI Live: श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
धनंजया डी सिल्वा अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. मोहम्मद शमी ने उन्हें 47 रन पर आउट किया. बल्लेबाजी के लिए कप्तान दासुन शनाका क्रीज पर आए. SL 136/4 (24.5)
India vs Sri Lanka: पार्टनरशिप जारी
निसांका (54 रन) और धनंजया (31 रन) क्रीज पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों ने एक साझेदारी बना ली है और बीच बीच में बाउंड्री पर खेजने में सफल रहे हैं. हालांकि रन रेट अभी 5 के करीब बना हुआ है. SL 117/3 (23)
IND vs SL Live Score: पाथुम निसांका का अर्धशतक
संयम दिखाते हुए निसांका ने 58 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी लगाई. जिसमें 9 चौके शामिल हैं. SL 108/3 (20.4)
IND vs SL Live Score: चहल ने रनों पर लगाई लगाम
युजी चहल ने रनों के बहाव पर रोक लगाने का काम किया है. निसांका और धनंजया क्रीज पर बने हुए हैं और बड़े रन की तलाश कर रहे हैं. जरुरी रन रेट 9 के पार जा चुका है लेकिन श्रीलंका का रन रेट अभी 4 के आस पास है. SL 75/3 (17)
IND vs SL 1st ODI: एक के बाद एक चौका
धनंजया डी सिल्वा ने उमरान मलिक को एक के बाद एक चौका जड़ रन में तेजी लाने का दम भरा है. फिलहाल निसांका 34 रन और धनंजया 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. SL 74/3 (16)
IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका को तीसरा झटका
उमरान मलिक ने चरिथ असलंका (23 रन) को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. धनंजया डी सिल्वा क्रीज पर आए. SL 64/3 (14)
India vs Sri Lanka: साझेदारी की तलाश
पाथुम निसांका (25) और चरिथ असलंका (20) मिलकर एक साझेदारी खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज और अन्य गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. रन रेट अभी भी 4 के करीब है. SL 53/2 (12 ओवर)
IND vs SL 1st ODI: भारत ने बनाया दबाव
दो विकेट के बाद श्रीलंका वापसी का प्रयास कर रही है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा है. रन रेट 4 के नीचे आ चुका है. SL 38/2 (9.5)
India vs Sri Lanka Live: निसांका का आक्रमण जारी
पाथुम निसांका ने आक्रमण जारी रखते हुए एक छोर संभाला है. हालांकि दो विकेट गिरने के बाद रन रेट में कमी आई है. भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. SL 32/2 (8)
1st ODI Live: सिराज को दूसरी सफलता
मोहम्मद सिराज को कुसल मेंडिस ने शुन्य पर बोल्ड किया. ये भारत की दूसरी सफलता है. चरिथ असलंका बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. SL 23/2 (5.3 ओवर)
India vs Sri Lanka: भारत को पहली सफलता
मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को आउट कर पहला झटका दिया है. हार्दिक पांड्या ने 5 रन पर उनका कैच पकड़ा. कुसल मेंडिस क्रीज पर आए. SL 19/1 (3.5 ओवर)
India vs Sri Lanka 1st ODI: श्रीलंका की शुरुआत
श्रीलंकाई ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के इरादे से बल्लेबाजी शुरु कर दी है. दोनों बल्लेबाजों को बड़े स्कोर को ध्यान में रखते हुए लंबी पारी खेलनी होगी. भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छाी शुरुआत दिलाई थी, विपक्षी टीम भी वहीं कोशिश करेगी. SL 19/0 (3)
India vs Sri Lanka 1st ODI: श्रीलंका ने शुरू की बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 373/7 का स्कोर सेट किया है. जिसका पीछा करने के लिए श्रीलंका ने बल्लेबाजी शुरू की दी है. जीत के लिए 374 रन का टारगेट है. पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो क्रीज पर आए.
IND vs SL 1st ODI: भारत ने 50 ओवर में बनाए 373/7
विराट कोहली के शतक के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 374 रन कों विशाल टारगेट सेट किया है. कोहली की 113 रन की पारी के अलावा शुभमन गिल (70 रन) और रोहित शर्मा (83 रन) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. IND 373/7 (50)
IND vs SL 1st ODI Live: भारत का सातवां विकेट गिरा
विराट कोहली 87 गेंद में 113 रन की शानदार पारी खेल आउट हुए. कसुन राजिथा ने कोहली को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया. मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी के लिए आए. IND 367-7 (49 ओवर)
1st ODI Live: भारत का छठा विकेट गिरा
विराट कोहली के शतक के बाद अक्षर पटेल आउट हुए. उन्होंने 9 गेंदों में 9 रन बनाए. चमिका करुणारत्ने ने उनका विकेट लिया. मोहम्मद शमी क्रीज पर आए. IND 363-6 (48 ओवर)
India vs Sri Lanka: कोहली का 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक
विराट कोहली ने 80 गेंद पर अपना 45वां वनडे शतक जड़ दिया है. भारत में ये उनका 20वां और श्रीलंका के खिलाफ 9वां शतक हैं. IND 356/5 (47)
1st ODI Live: हार्दिक पांड्या आउट
भारत का पांचवा विकेट गिर चुका है. हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर कसुन राजिथा की गेंद पर आउट हुए. अक्षर पेटल क्रीज पर आए. IND 330/5 (44.2)
IND vs SL 1st ODI: शतक के करीब विराट कोहली
विराट कोहली अपने 45वें वनडे शतक के करीब पहुंच गए हैं. फिलहाल उन्होंने 73 गेंद पर 90 रन बना लिए हैं. अगर वो अपना सेंचुरी पूरा करते हैं तो ये एक और रिकॉर्ड होगा. IND 329/4 (44)
India vs Sri Lanka Live: कोहली का कैच ड्रॉप
कसुन राजिथा की गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया. इस मैच में ये दूसरा मौका है जब कोहली का कैच ड्रॉप हुआ है. कोहली 81 रन पर खेल रहे हैं. IND 317/4 (42.5)
IND vs SL 1st ODI Live: चौथा विकेट गिरा
कसुन राजिथा ने केएल राहुल बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया. राहुल ने 29 गेंद पर 39 रन बनाए. अब हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. IND 303/4 (41.1)
IND vs SL Live Score: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु
कोहली के बाद केएल राहुल ने भी उनका साथ निभाते हुए एक के बाद एक बाउंड्री लगाना शुरु कर दी है. फिलहाल राहुल 28 रन पर है और कोहली 62 रन खेल रहे हैं. IND 279/3 (38.1)
IND vs SL 1st ODI Live: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
अच्छी लय में नजर आ रहे विराट कोहली ने 47 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने छक्का मार कर अपनी फिफ्टी पूरी की. वनडे में ये उनका 65वां अर्धशतक है. इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर 250 रन के पार पहुंच चुका है. IND 263/3 (36.3)
IND vs SL Live: कोहली के साथ अब क्रीज पर केएल राहुल मौजूद हैं.
IND vs SL Live: कोहली के साथ अब क्रीज पर केएल राहुल मौजूद हैं. भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो दोनों बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाना होगा. 

भारत 219/3 (31.1 ओवर)
IND vs SL 1st ODI Live: श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा, भारत को लगा तीसरा झटका
IND vs SL 1st ODI Live: श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए. भारत को तीसरा झटका 213 रन के स्कोर पर लगा है. अय्यर को धनंजया डी सिल्वा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. अब कोहली का साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर आए हैं. 

भारत 213/3 (29.1 ओवर)
IND vs SL live: कोहली औरअय्यर पर बडी जिम्मेदारी
IND vs SL live: क्रीज पर कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. दोनों के ऊपर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी. भारत के ओपनर रोहित शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की है. गिल 70 और रोहित 83 रन पर आउट हुए. रोहित 173 रन के स्कोर पर आउट हुए. कोहली  इस समय 29 और अय्यर 19 रन बनाकर नाबाद हैं. 
IND vs SL Live: रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट
IND vs SL Live: रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. रोहित 83 रन बनाकर दिलशान मदुशंका की गेंद पर बोल्ड आउट हुए हैं. रोहित ने अपनी 83 रन की पारी में 67 गेंद का सामना किया जिसमें 9 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. 

भारत 173/2 (23.1 ओवर)
IND vs SL Live: भारत 161/1 (22 ओवर)
IND vs SL Live: अब क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं. फैन्स को उम्मीद है कि रोहित शर्मा आज शतक लगाएंगे, रोहित 78 रन बनाकर नाबाद हैं. 
भारत 161/1 (22 ओवर)
IND vs SL Live: भारत को पहला झटका, 70 रन बनाकर शुबमन गिल आउट
IND vs SL Live: 70 रन की पारी खेलने के बाद शुबमन गिल आउट हुए हैं. गिल को शनाका ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. गिल ने अपनी 70 रन की पारी में 60 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौके लगाए. अब क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. 
IND vs SL LIve: रोहित शर्मा के बाद शुबमल गिल ने भी ठोका अर्धशतक
IND vs SL LIve: रोहित शर्मा के बाद अब शुबमल गिल ने भी अर्धशतक ठोक दिया है. गिल ने 
50 गेंद पर अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक ठोका है. 

भारत 118/0 (18 ओवर)
IND vs SL 1st ODI: भारत 113/0 (17 ओवर)
India vs Sri Lanka Live:  17 ओवर के बाद भारत ने 113 रन बना लिए हैं. गिल अर्धशतक से केवल 2 रन दूर हैं तो वहीं रोहित 63 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत 113/0 (17 ओवर)
IND vs SL: 15वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे
IND vs SL: 15वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा 56 और गिल 45 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत 102/0 (15 ओवर)
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत 95/0 (14 ओवर)
India vs Sri Lanka 1st ODI: रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद अब शुबमन गिल के अर्धशतक का इंतजार है. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं. 
भारत 95/0 (14 ओवर)
IND vs SL Live: रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक
IND vs SL Live: रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक जमाया है. रोहित ने 41 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. रोहित ने अपने साथी गिल के साथ अबतक पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर ली है. 
IND vs SL: भारत की शानदार शुरूआत
IND vs SL: रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने मिलकर भारत को शानदार ओपनिंग दी है. दोनों ने मिलकर 12 ओवर में 80 रन पहले विकेट के लिए जोड़ लिए हैं. रोहित और गिल अपने अर्धशतक के करीब हैं. 

IND vs SL 1st ODI: रोहित और गिल का कमाल, भारत 10 ओवर में 75 रन
IND vs SL 1st ODI: रोहित और गिल ने भारत के लिए शानदार शुरूआत दी है. भारत ने 10 ओवर में 75 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 44 और गिल 31 रन बनाकर नाबाद हैं. 
India vs SL 1st ODI: रोहित शर्मा की तूूफानी बल्लेबाजी
India vs SL 1st ODI: रोहित शर्मा का छक्का, सातवें ओवर में रोहित ने गेंदबाज राजिथा की गेंद पर छक्का जमाकर फॉर्म में वापसी की झलक दिखा दी है. इस ओवर में रोहित ने राजिथा के खिलाफ दो छक्के लगाए हैं. रोहित की बल्लेबाजी देखकर फैन्स गदगद हो रहे. 

भारत 59/0 (7 ओवर)
IND vs SL 1st ODI Live: रोहित शर्मा और शुबमन गिल का धमाका
IND vs SL 1st ODI Live: रोहित शर्मा और  शुबमन गिल ने मिलकर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 5 ओवर में 39 रन पर पहुंचा दिया है. रोहित 17 और दिल 25 रन बनाकर नाबाद हैं. 
IND vs SL 1st ODI Live: रोहित शर्मा और शुबमन गिल का धमाका
IND vs SL 1st ODI Live: रोहित शर्मा और  शुबमन गिल ने मिलकर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 5 ओवर में 39 रन पर पहुंचा दिया है. रोहित 17 और दिल 25 रन बनाकर नाबाद हैं. 
IND vs SL 1st ODI Live: रोहित के बाद अब शुबमन गिल का धमाका
IND vs SL Live: भारत के ओपनर्स शुबमन गिल और रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरूआत दी है. चौथे ओवर में गिल ने गेंदबाज को 3 चौके जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. 

भारत 35/0 (4.0 ओवर)
IND vs SL Live: तीसरे ओवर में रोहित शर्मा का धमाका
IND vs SL Live:  तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने गेंदबाज कसुन राजिथा के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया और लगातार 2 चौके लगाकर भारतीय पारी की शुरूआत तेज की है. 

भारत 22/0 ( 3 ओवर) 
IND vs SL 1st ODI: रोहित और गिल क्रीज पर
IND vs SL 1st ODI: 1 ओवर के बाद भारत ने 4 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों टीम सीरीज को जीतकर यहां से आगे बढ़ना चाहेगी. 
IND vs SL Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और शुबमन गिल क्रीज पर
IND vs SL Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है.  कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 
IND vs SL 1st ODI Live: टॉस हारने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
IND vs SL 1st ODI: हम पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं. हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते, यह अच्छी चुनौती है. मैदान कल ओस से भर गया था. ऐसा समय आएगा जब हमें ओस के नीचे गेंदबाजी करनी होगी, हमें इसके लिए तैयार रहना होगा क्योंकि विश्व कप नजदीक है. यह मूल बातें सही करने के बारे में है, समय-समय पर चीजों को अलग तरीके से करना महत्वपूर्ण है. हमें सही दिशा में आगे बढ़ते रहने की जरूरत है. पिछली बार यहां वनडे मैच खेलना अच्छा रहा था, उम्मीद है कि आज एक और यादगार मैच होगा.
IND vs SL Live Update: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IND vs SL Live Update:  
भारतीय प्लेइंग XI रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

प्लेइंग XI: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
India vs Sri Lanka 1st ODI Live Updates: भारतीय प्लेइंग XI से सूर्यकुमार यादव और ईशान बाहर बाहर
India vs Sri Lanka 1st ODI Live Updates: भारतीय प्लेइंग XI से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बाहर रखा गया है. वहीं, प्लेइंग इलेवन में  श्रेयस अय्यर  और उमरान मलिक को जगह मिली है. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IND vs SL live: भारतीय प्लेइंग इलेवन से सूर्या और ईशान बाहर
IND vs SL live updates: भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IND vs SL 1st ODI Live: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
IND vs SL 1st ODI Live: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, पहले किया गेंदबाजी का फैसला है. 
IND vs SL 1st ODI: कुछ ही देर में होगा टॉस
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कुछ ही देर में शुरू होगा, टॉस 1 बजे होना है. 
IND vs SL 1st ODI Live: दोपहर 1 बजे होगा टॉस
IND vs SL 1st ODI Live: 
IND vs SL Live Updates: पहले वनडे में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स
IND vs SL Live Updates: पहले वनडे में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स- यहा देंखे-

IND vs SL Live: विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
IND vs SL Live: विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
IND vs SL 1st ODI- टीमें इस प्रकार हैं, प्लेइंग XI पर रहेगी नजर
IND vs SL 1st ODI- टीमें इस प्रकार हैं


भारत: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह

श्रीलंका: दासुन शनाका, कुसाल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा
IND vs SL 1st ODI Live: रोहित, कोहली और सूर्यकुमार यादव पर रहेगी नजर
IND vs SL 1st ODI Live: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी से भारत का बल्लेबाजी क्रम तो मजबूत हुआ लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसपर नजर रहेगी. रोहित, कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा और भारत की नजरें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने पर टिकी हैं, भारत का वनडे कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले टीम को 10 महीने के दौरान 15 मैच खेलने हैं जिसमें एशिया कप शामिल नहीं है। इस दौरान टीम का संतुलन बनाने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज को देखते हुए खिलाड़ियों के काम के बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण होगा, बुमराह की चोट ने हालांकि टीम प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है. इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पांच के लिए अधिक विकल्प भी समस्या हैं.सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर कोहली का खेलना तय है लेकिन फॉर्म को देखते हुए इशान किशन और अय्यर को बाहर करना मुश्किल होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rohit Sharma: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा मचाएंगे धमाल, ऐसा कारनामा करने वाले बन जायेंगे पहले भारतीय बल्लेबाज़
India vs Sri Lanka 1st ODI Highlights: भारत ने 67 रनों से जीता पहला वनडे, श्रीलंकाई कप्तान का शतक बेकार
Eng vs Sl 2nd Test: Joe Root becomes king as record maker wipes out these two big deeds achieved by former English batter
Next Article
Joe Root: जो. रूट दो महान रिकॉर्डों को तोड़कर बने इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज, अब किसी के भी पसीने छूट जाएंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com