विज्ञापन

IND vs AUS 1st Test: भारत को डरा रहा ऑप्टस स्टेडियम का इतिहास! एक भी मैच नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया, जानें कैसा है रिकॉर्ड

India vs Australia 1st Test, Optus Stadium Record: भारतीय टीम 2018 में इस मैदान पर खेली थी. 2018 में भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने 140 रन बनाए थे, जबकि मोहम्मद शमी ने 6 विकेट लिए थे.

IND vs AUS 1st Test: भारत को डरा रहा ऑप्टस स्टेडियम का इतिहास! एक भी मैच नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया, जानें कैसा है रिकॉर्ड
Optus Stadium Record: भारत को डरा रहा ऑप्टस स्टेडियम का इतिहास

India vs Australia, Optus Stadium Record: वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने बुधवार को कहा कि पर्थ में बेमौसम की बारिश से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट की पिच की तैयारी पर असर पड़ा है और उन्हें इस पर 'घुमावदार दरारें' बनने की उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बावजूद पिच से काफी उछाल मिलेगा. आप्टस स्टेडियम या वाका मैदान की पिचें अपनी रफ्तार और उछाल के लिये मशहूर हैं और सूखे हालात में बनने वाली दरारों से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है.

बेमौसम बरसात ने नहीं मिला तैयारी का समय

यहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और मंगलवार को पिच पर पूरे दिन कवर बिछे थे जिससे क्यूरेटरों को तैयारी के लिये समय नहीं मिल सका. मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा,"पारंपरिक तैयारी नहीं हो सकी है. कल पूरे दिन पिच पर कवर बिछे थे. अब अगले दो दिन हम जल्दी तैयारी शुरू करेंगे."

मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की संभावना नहीं है. क्यूरेटर ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि अब यह पिच टूटेगी. इस पर घुमावदार दरारें पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन घास उगने से समान उछाल मिलेगा."

पिच से मिलेगी रफ्तार और उछाल

मौसम विभाग ने शुक्रवार के बाद से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन तापमान बढ सकता है. मैकडोनाल्ड ने जल्दी से धूप खिलने की उम्मीद जताई ताकि पर्थ की पारंपरिक पिच तैयार की जा सके. पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में आस्ट्रेलिया को यहां 140 रन पर आउट किया था. तब पिच पर चार एमएम घास थी लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है. मैकडोनाल्ड ने कहा,"पिछली बार आठ से 10 एमएम थी. हम अपनी क्यूरेटर टीम से बात कर रहे हैं कि क्या हो सकता है. यह तय है कि पिच में अच्छी रफ्तार और उछाल होगी."

भारत का पर्थ में ऐसा है रिकॉर्ड

भारत ने पर्थ में चार टेस्ट खेले हैं और सिर्फ एक बार उसे जीत मिली है. भारत ने 2008 में इरफान पठान के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1977 में सबसे पहला मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि इसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया 1992 में एक दूसरे से भिड़े थे, तब ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं 2012 में भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार एक दूसरे से भिड़े थे, तब ऑस्ट्रेलिया ने 37 रनों से जीत दर्ज की थी.

ऑप्टस स्टेडियम का रिकॉर्ड

हालांकि, बीते कुछ सालों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बेस को वाका से ऑप्टस स्टेडियम में शिफ्ट किया है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में बहने वाली स्वान नदी के तरफ वाका है तो दूसरी तरफ ऑप्टस. भारतीय टीम ऑप्टस में दूसरी बार खेलेगी. भारतीय टीम 2018 में इस मैदान पर खेली थी. उसी मैच से चीजें वाका से ऑप्टस में आई थीं. 2018 में भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने 140 रन बनाए थे, जबकि मोहम्मद शमी ने 6 विकेट लिए थे. भारत का इस मैच में सर्वाधिक स्कोर 283 है.

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया है, जिसने इस मैदान पर चार मैच खेले हैं और सभी पर जीते हैं. नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाए थे. लाबुशेन इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं. जबकि जिस पिच पर तेज गेंदबाजों तो मदद मिलती है, उस पर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट  लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 27 विकेट झटके हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट के लिए तय हुई भारतीय प्लेइंग इलेवन? जेडजा को नहीं मिलेगी जगह, यह चौंकाने वाला नाम भी होगा शामिल- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, टी20 विश्व कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com