
India-England Test series: भारत और इंग्लैंड अगले महीने से शुरू होने वाली सीरीज के नाम को बदलने की बात सामने आई है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कथित तौर पर प्रस्ताव दिया है कि इंग्लैंड की धरती पर दोनों देशों के बीच भविष्य की सीरीज का नाम दो सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (200) और जेम्स एंडरसन (188) के नाम पर रखा जाए. हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "इस आधार पर कि ट्रॉफी का नाम सबसे अधिक कैप्ड खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाए, बीसीसीआई को कोई समस्या नहीं हो सकती है. यह ईसीबी का विशेषाधिकार है. " . साल 2007 से, भारत के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे को पटौदी ट्रॉफी सीरीज के नाम से जाना जाता है, बता दें कि इस साल की शुरुआत में, ईसीबी ने दिवंगत पटौदी के परिवार को लिखा था कि वे ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम लेकर बातचीत की जा रही है. इस सोच के पीछे कहा जा रहा है कि हाल ही में रिटायर हुए दिग्गजों के नाम पर ट्रॉफी का नाम रखना इसलिए अहम हैं क्योंकि मौजूदा पीढ़ी इससे और जुड़ सके.
बता दें कि अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन (15,921) बनाने के बाद खेल से संन्यास ले लिया. उनके नाम प्रारूप में सबसे ज़्यादा शतक (51) लगाने का रिकॉर्ड भी है. दूसरी ओर, एंडरसन को स्विंग गेंदबाजी का बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है. एंडरनस ने 704 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट हैं. सर्वकालिक सूची में, वह दिग्गज स्पिनरों - मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के बाद तीसरे नंबर पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं