विज्ञापन

IND vs ENG 2nd ODI: "वह इस तरह से बल्लेबाजी..." रोहित की विस्फोटक पारी को लेकर जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

Jos Buttler Reaction on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने कटक में सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की.

IND vs ENG 2nd ODI: "वह इस तरह से बल्लेबाजी..." रोहित की विस्फोटक पारी को लेकर जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान
Jos Buttler: रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया. यह लक्ष्य इतना छोटा नहीं था, लेकिन रोहित की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 44.3 ओवरों में ही जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने मुकाबले में जिस तरह से रन बनाए, उससे जोस बटलर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

मैच के बाद बोले जोस बटलर

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वो वनडे क्रिकेट में लंबे समय से ऐसा करते आए हैं. जोस बटलर ने कहा,"मुझे लगा कि हमने कई चीजें अच्छी कीं, हम बल्लेबाजी में अच्छी स्थिति में आ गए. हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो हमें आगे बढ़ा सके और हमें 350 तक पहुंचा सके."

बटलर ने भारतीय कप्तान को लेकर आगे कहा,"रोहित को श्रेय, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, वह वनडे क्रिकेट में कुछ सालों से इसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं. बोर्ड पर रन चाहते थे, वह थोड़ा फिसल गया और यह थोड़ा फिसल गया, विपक्षी टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया. हमने पावरप्ले शानदार खेला, हमें थोड़ा जोर लगाने के लिए किसी की जरूरत थी और 330-350 के आसपास का स्कोर बचाव योग्य होता. बस सही दिशा में कदम बढ़ाते रहें, परिणाम नहीं मिलेंगे लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना होगा और सकारात्मक रहना होगा."

भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

रोहित शर्मा के शानदार शतक (119) के साथ शुभमन गिल (60) और श्रेयस अय्यर (44) की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर भारत ने कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. अक्षर पटेल ने भी (41 नाबाद) मध्यक्रम में अच्छा योगदान दिया.

इंग्लैंड के 304 रन के जवाब में भारत ने 33 गेंद शेष रहते 308/6 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया. भारत अब सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले चुका है. लंबे समय से बल्ले से प्रभावित करने में विफल रहे रोहित शर्मा के इरादे आज कुछ और ही थे.

उन्होंने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन को चौका जड़कर अपनी पहली बाउंड्री लगाई और अगली गेंद को हवाई रास्ते से सीमा रेखा के पार भेजा. इसके बाद शुभमन गिल और रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 136 रन जोड़े. गिल ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए. जेमी ओवरटन की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने एक छक्का और नौ चौके जड़े

दूसरे छोर पर रोहित ने ज्यादा आक्रामकता दिखाते हुए 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली (5) आदिल राशिद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. उस समय टीम का स्कोर 19.3 ओवर में 150 रन था.

रोहित ने श्रेयस अय्यर (44) के साथ 70 रन की एक और साझेदारी की. उन्होंने 76 गेंद पर अपना 32वां वनडे शतक पूरा किया. रोहित के बल्ले से 16 महीने बाद वनडे मैच में सेंचुरी आई हैं.

रोहित 30वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. उस समय टीम का 220/3 था. अपनी 90 गेंद की पारी में उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक ठोक राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रोहित शर्मा का नाम, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: