
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर एकदम सही फैसला किया है. एक शो में वासन ने कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह अभी कुछ साल और खेल सकते थे. भारत के लिए 4 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेल चुके वासन ने कहा, 'हरकोई कोहली की फिटनेस के बारे में जानता है. मुझे लगता है कि वह किसी 30 साल की उम्र से भी ज्यादा फिट है. मुझे लगत है कि उसने अपने परिवार के बारे ममें सोचा है. अब उसके दो बच्चे हैं.'
DC vs GT: केएल राहुल के निशाने पर कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, 33 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट का दायरा सिर्फ मैच भर नहीं हैं. आप मैच से पहले और इसके बाद आप जो करते हैं, वह भी महत्वपूर्ण है. यह फॉर्मेट बहुत कुछ आपसे ले लेता है. मुझे लगता है कि वह यह महसूस कर चुका है कि उसे अब कुछ और साबित नहीं करना है.' पूर्व पेसर ने कहा कि रोहित और कोहली के समय से रिटायर होना टीम इंडिया के बेहतर बदलाव में भी मदद करेगा.'
अतुल बोले, 'पिछले दो सालों में कोहली ने ज्यादा अच्छा भी नहीं किया था. लोगों ने उनकी उपस्थिति महसूस नहीं की. और कोहली के रन बनाने के मुकाबले टीम मेन्टॉरशिप कहीं ज्यादा है. ये दोनों हमारे कहने से कहीं ज्यादा महसूस करते हैं. और इंग्लैंड के दौरे को देखते हुए कोहली के लिए तमाम बातों जैसे परिवार, अपना समदय और फिटनेस का प्रबंधन एक बड़ी मांग हो चली थी. हो सकता है कि कोहली इससे ज्यादा बोझा महसूस कर रहे थे.' इन दिनों कमेंट्री और विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे वासन बोले, 'मुझे लगता है कि उन्होंने एक अच्छा फैसला लिया. हमें उनकी कमी खेलेगी. अगर वह रन भी नहीं बनाते, तो उनकी उपस्थिति के बहुत ही ज्यादा मायने हैं. विराट की आक्रामकता ने टेस्ट क्रिकेट को बहुत ही ज्यादा फैंस दिए हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं