विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि पिछले दो तीन साल से हमारा समय उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस साल हमने काफी अच्छा किया और मुझे इस टीम पर गर्व है| फैन्स ने हमारा काफी साथ दिया है और हम यहाँ तक उनके समर्थन की वजह से ही पहुँच पाए हैं| हमारे गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया| इस पूरे सीज़न मैंने एक अलग भूमिका में बल्लेबाज़ी की क्योंकि जोस ने एक तरफ से पारी को सम्भाले रखा था|

कुमार संगकारा ने बात करते हुए कहा कि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफी मेहनत की और यहाँ तक पहुंचे| सपोर्ट स्टाफ और बाकी लोगों ने भी इस सफ़र में हमारा काफी साथ दिया है| बिना उनके ये सब सम्भव नहीं था| अगले साल के बारे में कहा कि हम यहाँ से काफी कुछ सीखकर जा रहे हैं और अगले साल और बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे|

इंडियन टी20 लीग के 15वें सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने के लिए जोस बटलर को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया| जिसके बाद बटलर बात करने हर्षा भोगले के पास आये और फिर उन्होंने ने बताया कि मैंने काफी मेहनत की थी कि हमारी टीम फ़ाइनल में जीत हासिल कर पाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हम मैच को गँवा बैठे| आगे जोस ने कहा कि मैं हार्दिक को बधाई देना चाहता हूँ| उनकी टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया जिसके कारण वो चैम्पियन बन पाए|

एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न उमरान मलिक को दिया गया|

युज्वेंद्र चहल को पर्पल कैप पुरस्कार से नवाज़ा गया|

ऑरेंज कैप का पुरस्कार जोस बटलर को दिया गया|

हार्दिक पंड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद हार्दिक ने कहा कि मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और खुश हूँ कि सही समय पर मेरी मेहनत रंग लाई है| आगे अपनी बल्लेबाज़ी पर कहते हुए सुनाई दिए कि जिस तरह से मेरी टीम को दरकार होती है मैं उसी अंदाज़ में खुदको ढालकर बल्लेबाज़ी करता हूँ| जाते-जाते ये भी कहा कि मैंने बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर पहले भी बैटिंग की है और अगर टीम को आगे ज़रुरत पड़ी तो मैं करूँगा|  

इन सबके बाद कोच गैरी कर्स्टन बात करने आये और मन ही मन मुस्कुराते हुए दिखे| बात करते हुए गैरी ने कहा कि मैं काफी खुश हूँ| जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने इस सफ़र में मेहनत की वो काबिले तारीफ है और उनकी मेहनत आज रंग लाई है| हम नीलामी के दौरान एक संतुलित टीम बनाने को देख रहे थे| आगे कहा कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान शानदार रहा जो जीत का अहम सूत्र भी बना| अंत में उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि इस जीत का काफी श्रेय उन्हें भी जाता है क्योंकि बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ जिस तरह से उन्होंने अपना प्रदर्शन दिया वो लाजवाब था|

शुभमन गिल ने इस बीच बात करते हुए कहा कि ये जीत मेरे लिए काफी मायने रखती है| आगे कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा करना मेरे लिए काफी गर्व की बात है| इस रन चेज़ पर बोले कि कोच से मेरी बात हुई थी और हमारा प्लान था कि मुझे अंत तक बल्लेबाज़ी करनी है| मैं खुश हूँ कि मैंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में वो काम अंजाम दिया|

जीत के बाद डेविड मिलर एक इंटरव्यू में बात करते हुए दिखाई दिए| मिलर ने कहा कि इस जीत से काफी खुश हूँ और गर्व भी महसूस कर रहा हूँ| आगे कहा कि उनका ये सफ़र शानदार रहा जिसे उन्होंने काफी एन्जॉय किया है| फिर ये कहते हुए सुनाई दिए कि ये पूरी टीम की मेहनत है और इसका श्रेय हर एक खिलाड़ी को जाता है जो इस टीम का हिस्सा है| हार्दिक पर मिलर ने कहा कि वो एक शानदार कप्तान हैं और जिस तरह से उन्होंने इस पूरे सीज़न टीम को चलाया और यहाँ तक लाया वो काबिले तारीफ है|

मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान हर्षा भोगले से बात करते हुए मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा दिखाई दिए| आगे शमी ने कहा कि हम बस अपने प्लान पर चल रहे थे| हमें लीग में बेहतर शुरुआत करने की ज़रुरत थी जो हमने की| आगे शमी ने कहा कि मैंने पहले मैच की पहली ही गेंद पर केएल राहुल की विकेट ली थी और आज अंतिम गेंद पर पराग की विकेट ली जो मुझे अच्छा लगा| इसके बाद साहा ने बताया कि ये मेरा 5वां फ़ाइनल मुकाबला था जिसमे मैं दूसरी बार फ़ाइनल विजेता टीम का हिस्सा बना| अंत में ये भी कहा कि नीलामी के बाद हमें ये सुनने को मिल रहा था कि हमारी टीम अच्छी नहीं थी लेकिन हमने उन्हें गलत साबित कर दिया|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

पहले शानदार गेंदबाजी का नमूना गुजरात द्वारा देखने को मिला और फिर जिस तरह से इस रन चेज़ में बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वो काबिले तारीफ है| किलर मिलर, राशिद करामाती खान, राहुल तेवतिया, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी रहे इस टीम के पिलर जिनके दम पर विनिंग ट्रॉफी पर गुजरात की टीम ने जमाया अपना कब्ज़ा| प्रिय राजस्थान, आपने पूरे सीज़न काफी अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन आज एक अहम मंच पर आपसे चूक हो गई| ऑरेंज कैप है, पर्पल कैप है इस टीम के पास लेकिन ट्रॉफी पर कब्ज़ा किसी और टीम ने कर लिया| जोस द बॉस, इतिहास में आपका नाम भी शुमार कर लिया जायेगा|

अबतक इस लीग में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काफी बार अपने टोटल को डिफेंड किया है लेकिन आज फाइनल मुकाबले के इस बड़े स्टेज पर ऐसा करने में असफल रही| टॉस जीतकर आज संजू की टीम का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया और वो इतना महंगा पड़ा कि ट्रॉफी हाथों से निकल गई| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जब राजस्थान ने बोर्ड पर महज़ 130 रन लगाए थे तो ऐसा लगा था कि ये फाइनल मुकाबला एक लो स्कोरिंग थ्रिलर रहेगा लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया| समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक की सेना ने इतिहास रचते हुए कप अपने नाम किया|

शुभमन गिल, शून्य पर इस खिलाड़ी का कैच छूटा था और वो कैच इतना महंगा पड़ा कि राजस्थान के हाथों से ट्रॉफी फिसल गई| इस पूरी प्रतियोगिता में ये एक ऐसी शिप रही है जिसके आगे कोई भी बर्फ का पहाड़ टिक नहीं सका| जो टकराया वो चकनाचूर हो गया| आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन की जोड़ी ने इस लीग के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम लिखवा लिया है| विनिंग रन्स आये गिल के बल्ले से यहाँ पर जो यूजी चहल को आज काफी चुभेगा|

गुजरात आप उत्सव की तैयारी कीजिये!! इतिहास बन चुका है!!! गुजरात बनी इंडियन टी20 लीग 2022 की विजेता टीम!! पूरे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक हार्दिक की गूंज!! सवा लाख लोग आज इस टीम के ऐतिहासिक पल और जीत का गवाह बने हैं| सातवां चैंपियन मिला है इस लीग को गुजरात के रूप में!! पहली बार इस प्रतियोगिता में एंट्री की और पहली ही बार में ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा भी जमा लिया| हार्दिक पांड्या, अपने हरफन मौला प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने पूरी तरह से इस महामुकाबले का रुख ही पलटकर रख दिया| फाइनल मुकाबले में एक आसान सी जीत गुजरात को हासिल हुई|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!!! इसी के साथ शुभमन गिल के बल्ले निकली विनिंग हिट!!! गुजरात ने राजस्थान को 7 विकटों से करारी शिकस्त दी!!! इंडियन टी20 लीग की एक नई चैम्पियन टीम बनी गुजरात!! पूरे अहमदाबाद में जीत का जश्न शुरू| लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर शुभमन गिल ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| जिसके बाद मिलर और गिल ने गले लगकर जीत का जश्न मनाया| गुजरात vs राजस्थान: Final: It's a SIX! Shubman Gill hits Obed McCoy. GT 133/3 (18.1 Ov). Target: 131; CRR: 7.32

17.6 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद पर मिलर स्लॉग स्वीप करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से दो रन मिल गया| गुजरात को जीत के लिए 12 गेंद पर 4 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप से एक रन मिला|

17.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

17.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर मिलर ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला| गुजरात को जीत के लिए 15 गेंद पर 7 रन चाहिए|

17.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिल गया| गुजरात को जीत के लिए 16 गेंद पर 8 रन चाहिए|

17.1 ओवर (0 रन) ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| कोई रन नहीं हुआ|

16.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन ले लिया| गुजरात को जीत के लिए 18 गेंद पर 9 रन चाहिए|

16.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बाहरी किनारा लिया गेंद ने और कीपर के बाँए ओर से निकल गई तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: David Miller hits Prasidh Krishna for a 4! GT 120/3 (16.5 Ov). Target: 131; RRR: 3.47

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

16.4 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ पूरी तरह से स्विंग और उछाल से चकमा खा गए!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: David Miller hits Prasidh Krishna for a 4! GT 115/3 (16.4 Ov). Target: 131; RRR: 4.8

16.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| मिलर ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| थर्ड मैन से भागकर फील्डर ने डीप पॉइंट की ओर आकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

16.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

टाइम आउट का समय!! ये इस साल की प्रतियोगिता का आखिरी टाइम आउट है जो गुजरात की जीत की खुशबू दे रहा है| 24 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है और 7 विकेट हाथ में हैं|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया| गुजरात को अब जीत के लिए 24 गेंद पर 22 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

15.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! मिलर द किलर के बल्ले से आता हुआ बड़ा हिट!!! आगे डाली गई गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: It's a SIX! David Miller hits Ravichandran Ashwin. GT 106/3 (15.3 Ov). Target: 131; RRR: 5.56

15.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर गिल ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com