विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

इसी बीच गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और 6वें गेंदबाज़ के रूप में हार्दिक खुद ही गेंदबाज़ी करने आए| इसी बीच हार्दिक ने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल की जबकि साई किशोर ने 2 तो यश दयाल, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम की| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या 131 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करते हुए गुजरात की टीम फ़ाइनल मैच को जीत पायेगी? या फिर राजस्थान की टीम इस लो स्कोर को डिफेंड करते हुए दूसरी बार इस ख़िताब को अपने नाम कर जायेंगी? एन सभी सवालों के जवाब हमें कुछ देर में मिल जायेंगे|     

कप्तान संजू के आउट होने के कुछ देर बाद ही पडिकल भी जल्दी पवेलियन की तरफ लौट गए| ऐसे में अब रन गति को आगे की ओर ले जाने की ज़िम्मेदारी इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर (39) के कंधो पर थी लेकिन हार्दिक की गेंद पर वो भी पवेलियन की ओर चलते बने जिसकी वजह से राजस्थान पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई| राजस्थान की टीम की बल्लेबाज़ी को जैसे आज किसी की नज़र सी लग गई| देखते ही देखते बल्लेबाज़ मैदान पर आ रहे थे और वापिस जा रहे थे| 15 ओवर में संजू की सेना 94 रन ही बना सकी थी और अपने 5 टॉप बल्लेबाजों को गँवा बैठी थी| ऐसे में 125 रनों के भी पार जाना संजू की टीम के लिए मुश्किल लग रहा था| तभी अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए रियान पराग (15) ने कुछ रन अपनी टीम के लिए बनाए और उनका पूरा साथ देते हुए ओबेड मैककॉय (8) ने भी सिंगल डबल खेलकर टीम के स्कोर को 130 रनों का पहुँचाया|

31 रनों की अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में यशस्वी जायसवाल (22) ने अपना विकेट गँवा दिया| जिसके बाद रन गति को आगे की ओर बढ़ाने की ज़िम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन (14) ने अपनी साथी खिलाड़ी बटलर के साथ उठाई| दोनों ने धीरे-धीरे सिंगल डबल बटोरते हुए अपनी टीम के स्कोर को 55 रनों के पार पहुँचाया| अब यहाँ से साझेदारी पनपती हुई दिख रही थी| इसी बीच जब संजू ने देखा कि हार्दिक गेंदबाज़ी के लिए आए हैं| तभी उन्होंने बड़े शॉट लगाने का इरादा किया लेकिन मिसटाइम कर बैठे और लालच में आकर अपना विकेट गँवा बैठे|

कप्तान चला सीना तान!!! बड़े मुकाबले का बड़ा हीरो!!! इस फाइनल मुकाबले में गुजरात के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया| राजस्थान जैसी मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को महज़ 130 रनों तक ही रोक दिया और मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली है| ऑरेंज कैप के हकदार जोस बटलर के द्वारा खेली गई 39 रनों की एकमात्र बड़ी पारी की बदौलत राजस्थान ने फ़ाइनल मुकाबले में गुजरात के सामने 131 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई संजू की सेना ने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज़ में की लेकिन उसे सही अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! मोहम्मद शमी ने इस प्रतियोगिता की अपनी पहली गेंद पर विकेट हासिल की थी और आज आखिरी गेंद पर भी एक सफलता हासिल की| महज़ 130 रन ही बोर्ड पर इस फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने लगाया यानी अब अगर गुजरात को ट्रॉफी उठानी है तो 131 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा| इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई तेज़ यॉर्कर गेंद जिसका पराग के पास कोई जवाब नहीं था| बॉल सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प को उड़ा गई और बूम| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Riyan Parag b Mohammad Shami 15 (15b, 1x4, 0x6). RR 130/9 (20.0 Ov). CRR: 6.5

19.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं आया| रूम बनाकर जड़ की गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन असफल रहे बल्लेबाज़|

19.4 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! दूसरा रन चुराने के चक्कर में ओबेड नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए| लॉन्ग ऑफ़ से राहुल तेवतिया का थ्रो आया मोहम्मद शमी के पास जिन्होंने बेल्स उड़ाते हुए आउट कर दिया| अच्छी बात ये है कि पराग स्ट्राइक पर रहेंगे| जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला था और दो रन भाग खड़े हुए थे| 130/8 राजस्थान| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Obed McCoy run out (Rahul Tewatia / Mohammad Shami) 8 (5b, 0x4, 1x6). RR 130/8 (19.4 Ov). CRR: 6.61

19.3 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| महत्वपूर्ण रन्स टीम के लिए बनाते हुए पराग| गुजरात vs राजस्थान: Final: Riyan Parag hits Mohammad Shami for a 4! RR 129/7 (19.3 Ov). CRR: 6.62

19.2 ओवर (2 रन) इस बार पैरों पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| वेड तैनात थे वहां पर लेकिन उनके हाथों से बल्लेबाज़ ने दो रन ले लिया|

19.1 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| रन यहाँ पर भी नहीं लिया|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका| डीप में तो गई गेंद लेकिन रियान ने रन लेने से रोक दिया| 123/7 राजस्थान|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिला| अच्छा ओवर गुज़रता हुआ| पुश किया गेंद को ऑफ़ साइड पर और सिंगल हासिल किया|

18.4 ओवर (0 रन) बढ़िया यॉर्कर!! बल्लेबाज़ पराग के पास कोई मौका नहीं इस गेंद पर शॉट लगाने का| कोई रन नहीं हुआ|

18.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| थर्ड मैन की तरफ बॉल को खेला, फील्डर डीप में तैनात| एक ही रन हुआ|

18.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए पुल करने गए लेकिन असफल हुए| कोई रन नहीं हुआ|

18.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप से सिंगल ही मिल पायेगा|

यश दयाल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

17.6 ओवर (6 रन) छक्का! कुछ महत्वपूर्ण रन्स बोर्ड पर राजस्थान के लिए आये| स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| गुजरात vs राजस्थान: Final: It's a SIX! Obed McCoy hits Sai Kishore. RR 120/7 (18.0 Ov). CRR: 6.67

17.5 ओवर (1 रन) समझदारी से हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट राहुल तेवतिया बोल्ड आर साई किशोर| एक छक्का लगाने के बाद बोल्ट पवेलियन लौट गए| इस बार लॉन्ग ऑफ़ पर राहुल से नहीं हुई चूक और एक अहम विकेट मिला| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ फिर से उठाकर मारा| इस बार लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के लिए गए लेकिन मिसटाइम हुआ और हवा में खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ा| 112/7 राजस्थान| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Trent Boult c Rahul Tewatia b Sai Kishore 11 (7b, 0x4, 1x6). RR 112/7 (17.3 Ov). CRR: 6.4

17.2 ओवर (6 रन) छक्का! लॉन्ग ऑन पर मिलर ने कैच पकड़ा लेकिन उनका पैर सीमा रेखा से टकरा गया और छह रन हो गए| मिलर खुद से निराश दिखे| बोल्ट को मिला किस्मत का साथ| आगे की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ उड़ाकर मार दिया था और छह रन बटोर लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: It's a SIX! Trent Boult hits Sai Kishore. RR 112/6 (17.2 Ov). CRR: 6.46

17.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| इस गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| राशिद द्वारा हाफ स्टॉप हुआ लेकिन एक ही रन मिला|

16.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बाउंड्री नहीं आती हुई| लेग साइड पर गेंद को खेला और एक रन बटोर|

16.4 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

16.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|

16.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बोल्ट ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| इसी के साथ राजस्थान का 100 रन भी पूरा हो गया|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

15.6 ओवर (0 रन) सफल ओवर हुआ समाप्त!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

अगले बल्लेबाज़ ट्रेंट बोल्ट हैं...

15.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट डेविड मिलर बोल्ड आर साई किशोर| अपने पहले ही ओवर में साई ने सफलता हासिल की| हार्दिक यहाँ पर जो भी कर रहे वो सोना साबित हो रहा| एक बढ़िया हाई जज कैच मिलर द्वारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर पकड़ा गया| 6 रन बनाकर अश्विन लौटे पवेलियन| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| बोलर ने लाइन में बदलाव किया इस वजह से शॉट मिसटाइम हुआ| हवा में खिली गेंद और लॉन्ग ऑन फील्डर ने उसे लपक लिया| 98/6 राजस्थान| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Ravichandran Ashwin c David Miller b Sai Kishore 6 (9b, 0x4, 0x6). RR 98/6 (15.5 Ov). CRR: 6.19

15.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! पुश किया कवर्स की तरफ गेंद को और गैप से एक रन हासिल किया|

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| हलके हाथों से इस गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: