विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट एंड बोल्ड हार्दिक पंड्या|

14.5 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| गुजरात vs राजस्थान: Final: Shimron Hetmyer hits Hardik Pandya for a 4! RR 94/4 (14.5 Ov). CRR: 6.34

14.4 ओवर (0 रन) कैच आउट की अपील कीपर की ओर से की गई| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| बाउंसर डाली गई गेंद पर हेटमायर ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका और कीपर के हाथ में गई गेंद|

14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हेटमायर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया| लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की ओर गई बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Shimron Hetmyer hits Hardik Pandya for a 4! RR 90/4 (14.3 Ov). CRR: 6.21

14.2 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर अश्विन ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर शमी के हाथ में गई बॉल| एक रन मिल गया|

14.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| एक रन आया|

ढाई मिनट का ब्रेक!! दूसरे टाइम आउट का समय यहाँ पर हुआ| फिलहाल 84/4 है राजस्थान और गुजरात की तरफ से टाईट गेंदबाजी देखने को मिली है| जोस बटलर का विकेट इस टीम ने हासिल करते हुए मुकाबले पर अपना शिकंजा कास लिया है| अब हेटमायर पर सारी ज़िम्मेदारी आ गई है|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और एक रन मिल गया|

13.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

13.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन आया|

13.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| लेग साइड पर शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|

12.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.5 ओवर (1 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर हेटमायर पुल शॉट लगाने गए| बल्ले के स्टिकर को लगकर गेंद सीधा शॉर्ट मिड विकेट की ओर गैप में गई जहाँ से एक रन मिल गया|

12.4 ओवर (0 रन) तीखा बाउंसर!!! शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| कोई रन नहीं|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ अश्विन ने खोला अपना खाता| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! आखिरी समय तक बॉल पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

अब किसको भेजा जाएगा? रविचंद्रन अश्विन आये हैं क्रीज़ पर..

12.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! गेम चेंजिंग मोमेंट!!! अभी तक का सबसे बड़ा झटका राजस्थान टीम को लगता हुआ!!! हार्दिक पंड्या ने कर दिखाया कमाल| जिस विकेट की गुजरात के अबतक तलाश थी वो कप्तान साहब ने दिला दी है| इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर छोटी लेंथ की गेंद डाली गई| बल्लेबाज़ सिंगल निकालने के लिए उसे हलके हाथों से थर्ड मैन की ओर गाइड करने गए| उछाल से शायद चकमा खा गये बटलर| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई हवा में कीपर की तरफ गई| साहा ने गेंद को अपनी ओर आता हुआ देख आराम से कैच पकड़ा और जश्न मनाने लगे| बटलर अपने आउट होने पर नाखुश नज़र आए| अब यहाँ से मुकाबले पर गुजरात ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है| 79/4 राजस्थान| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Jos Buttler c Wriddhiman Saha b Hardik Pandya 39 (35b, 5x4, 0x6). RR 79/4 (12.1 Ov). CRR: 6.49

11.6 ओवर (0 रन) ओह!! प्ले एंड मिस!! गुगली गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| 79/3 राजस्थान|

अब बल्लेबाज़ी के लिए किसको भेजा जाएगा? शिमरन हेटमायर आये हैं..

11.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! तीसरा बड़ा झटका यहाँ पर संजू की सेना को लगता हुआ!!! राशिद खान के हाथ लगी पहली विकेट| देवदत्त पडिकल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एक झुझारू पारी का हुआ अंत| विकेट लाइन पर डाली गई गुगली गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| हवा में गई बॉल सीधा पॉइंट फील्डर मोहम्मद शमी के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 79/3 राजस्थान| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Devdutt Padikkal c Mohammad Shami b Rashid Khan 2 (10b, 0x4, 0x6). RR 79/3 (11.5 Ov). CRR: 6.68

11.4 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन आया|

11.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ देवदत्त पडिकल ने 8वें गेंद पर अपना खाता खोला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल| एक रन ही मिल सका|

10.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

10.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|

10.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

10.3 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बटलर ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन आया|

10.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड किया|

10.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बटलर ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन पूरा किया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: