लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर हासिल करते हुए लखनऊ के बल्लेबाज़!!! इस ओवर से 19 रन आए| ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में हुडा ने खेला, गैप में गई गेंद, मिला चार रन| 14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 14.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर लगता हुआ!! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए| 14.2 ओवर (4 रन) चौका! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने इस दफ़ा जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट, गैप में गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन| 14.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई स्टैंड में मिला सिक्स| 13.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| 13.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को स्वीप करके एक रन लिया| 13.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 13.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 13.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दीपक हुडा ने अपने इंडियन टी20 लीग का चौथा अर्धशतक पूरा किया!!! लेग साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला| 13.1 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| 12.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 12.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई!!! ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में पॉवर के साथ खेला, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 12.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुल लगाकर सिंगल ले लिया| 12.3 ओवर (1 रन) बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| 12.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट किया| गैप में गई गेंद, मिला चार रन| 11.6 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया| 11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेट कट शॉट का किया इस्तेमाल| 11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 11.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! गुजरात का रिव्यु हुआअसफ़ल!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप करने गए| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| जिसके बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बल्ले को लगकर पैड्स पर जा लगी थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन हो गया| 11.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पॉइंट की ओर गई, रन नहीं मिला| 11.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप किया| लेग साइड की ओर गई गेंद, एक रन हो गया| 10.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल निकाला| 10.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की ओर पुश किया, एक रन हो गया| 10.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| 10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 10.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में पॉवर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| मैच रिपोर्टलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटगुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटGujarat TitansLucknow Super GiantsWankhedeIndian Premier League 2022Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants 03/28/2022 ahmlko03282022208291Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंगैंगस्टर को शूटर का एक फोन कॉल... और पुलिस के हत्थे चढ़े सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपीये है बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों से ज्यादा है नेटवर्थदांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें टीथ पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूर''वही किया जो...'' : AIMIM विधायक औवेसी के अंतरिम अध्यक्ष पद की शपथ लेने पर बोले तेलंगाना के मंत्रीबच्चा जिद्दी और चिड़चिड़ा है, कहना भी नहीं मानता तो आज से करें ये 5 काम, एकदम जाएगा सुधर