विज्ञापन

GT vs DC: 'क्या गिल और नेहरा भूल गए', इस अजीब फैसले पर फैंस और दिग्गजों ने उठाए सवाल

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: बहुत ही हैरानी की बात रही कि गुजरात टाइटंस ने अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज से सिर्फ एक ही ओवर कराया. पंडितों को यह फैसला बिल्कुल भी समझ नहीं आया

GT vs DC: 'क्या गिल और नेहरा भूल गए', इस अजीब फैसले पर फैंस और दिग्गजों ने उठाए सवाल
Indian Premier League 2025:
नयी दिल्ली:

किसी को समझ में नहीं आया कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की यह कैसी कप्तानी है. और कोच आशीष नेहरा की यह कैसी समझ है. आखिर यह कैसी सोच है कि आप किसी खास कारण से उस गेंदबाज को सिर्फ एक ही ओवर देते हो, जो टीम इंडिया में दस्तक दे रहा है. न कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटरों को समझ में आया और न ही समझ आया फैंस को को आखिर घरेलू मैदान पर शुभमन गिल ने दिल्ली के खिलाफ (GT vs DC) अपने ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के टॉप टेन बॉलरों में शामिल लेफ्टी स्पिनर साई किशोर से सिर्फ एक ही ओवर फिंकवाया. पारी का सबसे आखिरी ओवर. साई किशोर ने अभी तक आईपीएल में जबर्दस्त प्रभाव छोड़ा है और वह प्रसिद्ध कृष्णा के बाद गुजरात के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. साई किशोर ने अभी तक 7 मैचों में फेंके 19.5 ओवरों में दस विकेट चटका हैं. बहरहाल, दिल्ली के खिलाफ उनसे एक भी ओवर गेंदबाजी न कराना फैंस और दिग्गजों को निराश कर गया. आकाश चोपड़ा ने तो सीधा पूछा लिया कि साई किशोर खेल भी रहे हैं क्या?

फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि यह कौन सी क्रिकेट रणनीति है? शायद आशीष नेहरा ही बेहतर जवाब दे सकते हैं

बात सही है कि इसका मतलब अपने बेस्ट स्पिनर को आप अक्षर जैसे बल्लेबाज के खिलाफ कमजोर मान कर चल रहे हैं. यह बॉलर के कॉन्फिडेंस पर वार करन जैसा है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों से यह सवाल बराबर बनता है...एक जगह पूरी की पूरी खराब कर दी गिल ने

ऐसे सवालों की संख्या अनगित है....

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com