खत्म हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान की टीम भले ही भाग्य भरोसे फाइनल में पहुंची हो, लेकिन उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी जुझारू क्षमता को दुनिया भर से तारीफ मिली है. खासकर बॉलिंग डिपार्टमेंट को, लेकिन अपनी टीम को फाइनल खिलाने के बावजूद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पूर्व क्रिकेटरों के एक तबगे को रास नहीं आ रहे हैं. अब पूर्व स्टार शाहिद आफरीदी ने बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है. शाहिद की इस सलाह पर फैंस ने भी खासी प्रतिक्रिया दी है. शाहिद ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबर आजम को टी20 कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए. हमारे पास शादाब खान, मोहम्मद रिजवान और यहां तक शान मसूद के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. पाकिस्तान की कुछ वेबसाइटों ने बयान पर सलाह भी मांगनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
"वह ऐसा महसूस कराता है कि आप उसे आउट नहीं कर सकते', एरॉन फिंच ने की पाकिस्तानी दिग्गज की जमकर तारीफ
रवि शास्त्री ने कोच राहुल द्रविड़ के इस पहलू को लेकर उठाए सवाल
यह भी एक खबर है अपने आप में
कुछ ऐसा रहा बाबर का विश्व कप में प्रदर्शन
यह सही है कि बाबर आजम का बल्ला पूरे विश्व कप में उनसे रूठा रहा. हालात ऐसे हो गए थे कि भाग्य के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले तक मानो हर कोई उनके खून का प्यासा हो उठा था. फाइनल के टिकट ने बाबर को राहत तो दी, लेकिन बल्ले की फॉर्म नहीं लौटी. बाबर आजम खेले सात मैचों में सिर्फ 17.71 के औसत से 124 रन ही बना सके और उनके बल्ले से सिर्फ एक ही पचासा निकला.
यह भी पढ़ें:
* Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई
* Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज