पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने बाबर आजम को दी यह बड़ी सलाह, फैन बोले कि...

बाबर आजम की कप्तानी में भले ही पाकिस्तान फाइनल में चूक गया, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान और उसके खिलाड़ियों को खासी तारीफ मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी
नई दिल्ली:

खत्म हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान की टीम भले ही भाग्य भरोसे फाइनल में पहुंची हो, लेकिन उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी जुझारू क्षमता को दुनिया भर से तारीफ मिली है. खासकर बॉलिंग डिपार्टमेंट को, लेकिन अपनी टीम को फाइनल खिलाने के बावजूद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पूर्व क्रिकेटरों के एक तबगे को रास नहीं आ रहे हैं. अब पूर्व स्टार शाहिद आफरीदी ने बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है. शाहिद की इस सलाह पर फैंस ने भी खासी प्रतिक्रिया दी है. शाहिद ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबर आजम को टी20 कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए. हमारे पास शादाब खान, मोहम्मद रिजवान और यहां तक शान मसूद के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. पाकिस्तान की कुछ वेबसाइटों ने बयान पर सलाह भी मांगनी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:

"वह ऐसा महसूस कराता है कि आप उसे आउट नहीं कर सकते', एरॉन फिंच ने की पाकिस्तानी दिग्गज की जमकर तारीफ

रवि शास्त्री ने कोच राहुल द्रविड़ के इस पहलू को लेकर उठाए सवाल

Advertisement

यह भी एक खबर है अपने आप में

Advertisement

कुछ ऐसा रहा बाबर का विश्व कप में प्रदर्शन

यह सही है कि बाबर आजम का बल्ला पूरे विश्व कप में उनसे रूठा रहा. हालात ऐसे हो गए थे कि भाग्य के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले तक मानो हर कोई उनके खून का प्यासा हो उठा था. फाइनल के टिकट ने बाबर को राहत तो दी, लेकिन बल्ले की फॉर्म नहीं लौटी. बाबर आजम खेले सात मैचों में सिर्फ 17.71 के औसत से 124 रन ही बना सके और उनके बल्ले से सिर्फ एक ही पचासा निकला.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Video: Sanju Samson के ‘नो लुक 6' ने उड़ाए होश, NZ के खिलाफ मैच से पहले दिए ‘विस्फोटक फॉर्म' के संकेत

Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई

Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: Maharashtra में जीत पर Jharkhand में हार? चुनावी नतीजों का पूरा निचोड़