विज्ञापन

Yash Dayal: 'शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण': RCB क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR की कॉपी NDTV के पास

FIR registered against Yash Dayal: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर यश दयाल पर BNS की धारा 69 के तहत यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Yash Dayal:  'शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण': RCB क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR की कॉपी NDTV के पास
जानिए FIR में क्या है लिखा
  • यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झासा देकर शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में क्रिकेटर पर FIR हुई है.
  • गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में BNS की धारा 69 के तहत यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • यश दयाल के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यश उनके साथ बीते पांच साल से रिश्ते में थी.
  • पीड़ित युवती ने बीते दिनों IGRS पोर्टल पर शिकायत की थी, जो मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बीते दिनों ही एक युवती ने उनके ऊपर शादी का झासा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. वहीं अब क्रिकेटर पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में  BNS की धारा 69 के तहत यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह गैरजमानती धारा है और अगर यश दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है.

बता दें, पीड़ित युवती ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी. इसके बाद 30 जून को पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज किए और उनसे सबूत लिए और यश को उनका पक्ष रखने और बयान देने के लिए दो दिनों का समय दिया गया था. 

क्या है यश दयाल के खिलाफ एफआईआर में

यश दयाल के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की  गई है उसमें युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यश उनके साथ बीते पांच साल से रिश्ते में थे और शादी का झूठा वादा कर क्रिकेट ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. एफआईआर के अनुसार "मेरी शिकायत यश दयाल के विरुद्ध है जो कि एक क्रिकेटर है. मैं उनके साथ पिछले 5 साल से रिश्ते में थी. उन्होंने लगातार शादी का झूठा वादा कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. उन्होने मुझे अपने परिवार से मिलवाया जिन्होंने मुझे बहू सामान दर्ज दिया और मैंने रिश्ते को पूरी सच्चाई और समर्पण के साथ निभाया."

युवती ने आगे आरोप लगाया,"लेकिन सच्चाई यह थी कि उन्होने इस रिश्ते को सिर्फ शारीरिक और भावानात्मक शोषण के लिए इस्तेमाल किया. जब भी मैने उनके धोखेबाजी व अन्य लडंकियों से संबध पर शंशा दिखाई उन्होंने मेरे साथ शारीरिक हिंसा की और माफी मांग कर मुझे बहलाया."

"इस व्यवहार से मैं भावानात्मक रुप से टूटती गयी. उन्होने मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह तोड दिया और आर्थिक और मानसिक रूप से अपने पे निर्भर कर लिया. मैं लंबे समय तक डिप्रेशन मे रही, इलाज करवाया और मेरा सामान्य जीवन  कठिन हो गया. मैने कई बार खुद को खत्म करने की भी कोशिश की क्योकि मानसिक पीडा से मै निकल नही पा रही थी, यह और इनका परिवारझूठी सांत्वना देते रहे कि इस घर में तुम्ही आओगी और बहलाते रहे." 

युवती ने आरोप लगाते हुए आगे कहा,"अतः मुझे यह भी पता चला कि मेरे साथ रहते-रहते भी अन्य लडकियो के साथ  रिश्ते में शामिल थे यह जानकर गहरा मानसिक आघात लगा और मैं पूरी तरह से टूट गयी. मैने मुश्किल से खुद को संभाला मैने सब कुछ भगवान के इंसाफ पर छोड दिया मगर सारा सच जानने के बाद मुझे सच और आत्म-सम्मान के लिए लड़ना आवश्यक हो गया. मै नफरत नही सिर्फ न्याय मांग रही हूं. कृपया मेरी आवाज सुनी जाए. जब सिस्टम सच के साथ खडा होता है तब हर चुप रहने वाली लडकी को ताकत मिलती है. मेरे पास आवश्यक साक्ष्य (Chat, Video, Call photos) एवं अन्य साक्षय जो हमारे रिश्ते को दशति है मैं प्रस्तुत करने को तैयार हूं. कृपया न्याय का रास्ता दिखाए."

यह भी पढ़ें: "उनकी मौजूगदी से..." कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग XI में कुलदीप यादव की जगह को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में होगी भारत की असली परीक्षा! टीम इंडिया का रिकॉर्ड बढ़ा देगी टेंशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com