
फखर जमान, हसन अली और फहीम अशरफ को 2025-26 सीज़न के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल किए जाने की उम्मीद है. पीसीबी ने पिछले साल जब अक्टूबर में केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा की थी तो इन खिलाड़ियों को उसमें जगह नहीं मिली थी.
ये अनुबंध 1 जुलाई से 30 जून तक चलते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन और फिटनेस समस्याओं के कारण पिछली सूची से बाहर कर दिया गया था. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें फिर से सूची में ला दिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,"पीसीबी प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने पहले ही खिलाड़ियों को जुलाई में नया केंद्रीय अनुबंध दिए जाने पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है." सूत्र ने कहा कि घरेलू सर्किट में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों और कुछ युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन के साथ 'डी' श्रेणी में शामिल किया जाएगा.
हालांकि, पिछले 7-8 महीनों में सामान्य प्रदर्शन के कारण कुछ अन्य खिलाड़ी अपना अनुबंध खो सकते हैं. पीसीबी और वरिष्ठ खिलाड़ी 2023 में केंद्रीय अनुबंधों के लिए तीन साल की वित्तीय संरचना पर सहमत हुए थे और यह मौजूदा मॉडल का आखिरी वर्ष है. सूत्र ने कहा, "मासिक रिटेनर्स या मैच फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है. वित्तीय मॉडल 2025-26 के लिए भी वही रहेगा क्योंकि पीसीबी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है."
केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों की वर्तमान सूची में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान शीर्ष श्रेणी में शामिल हैं. नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद श्रेणी बी में हैं जबकि अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान श्रेणी सी में हैं.
श्रेणी डी में खिलाड़ी आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान हैं.
यह भी पढ़ें: DC vs GT: "दोनों ने बिल्कुल..." शुभमन गिल-साई सुदर्शन की पारी देख हैरान रह गए संजय बांगड़, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
यह भी पढ़ें: "आलोचना सुनता हूं..." पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने दिल्ली की हार के बाद केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर कही चौंकाने वाली बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं