विज्ञापन

MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Faf Du Plessis Century in MLC: टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 223 रन बनाए.

MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Faf Du Plessis Century in MLC
  • फाफ डु प्लेसिस ने MLC 2025 में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • उन्होंने 53 गेंदों में 103 रन बनाकर अपनी पारी को समाप्त किया.
  • इस सीजन में यह उनका तीसरा शतक है.
  • टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Faf du plessis Century in MLC: टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC) में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वे इस लीग में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. डु प्लेसिस ने सीजन के 21वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. इस सीजन में यह उनका तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 20 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 51 गेंदों में 100 रन बनाए थे, जबकि 8 जुलाई को वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ भी उन्होंने 58 गेंदों में शतक जमाया था.

एमएलसी (MLC) इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक (Most Hundreds in MLC History)
3* – फाफ डु प्लेसिस (15 पारी)
2 – फिन एलन (15 पारी) 
1 – आंद्रे फ्लेचर (4 पारी) 
1 – रयान रिकेल्टन (6 पारी) 
1 – ग्लेन मैक्सवेल (12 पारी) 
1 – निकोलस पूरन (14 पारी)

मैच की बात करें तो टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 223 रन बनाए. हालांकि शुरुआत खराब रही और टीम को दूसरे ही ओवर में समित पटेल (3 रन) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद डु प्लेसिस ने सैतेजा मुक्कामल्ला (18 गेंदों में 25 रन, 3 चौके) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. फिर मार्कस स्टोइनिस (22 गेंदों में 25 रन) के साथ मिलकर 57 रन जोड़े.

जब स्कोर 140 रन तक पहुंचा, तब तक टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी . इसके बाद डु प्लेसिस ने डोनोवन फेरीरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े . फेरीरा ने केवल 20 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली . वहीं डु प्लेसिस अंत तक नाबाद 103 रन बनाकर लौटे. एमआई न्यूयॉर्क की ओर से जॉर्ज लिंडे और रुशिल उगरकर को दो-दो विकेट मिले.m फाफ डु प्लेसिस की यह पारी न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि टेक्सास सुपर किंग्स को बड़ी बढ़त दिलाने वाली भी रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com