
4.5 ओवर (0 रन) पुल लगाना चाहते थे लेकिन संपर्क सही नहीं हुआ| शरीर से लगकर कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
4.4 ओवर (4 रन) चौका! एक हाथ से रोहित ने फाइन लेग की दिशा में खेला गेंद को और गैप हासिल करते हुए चौका बटोर लिया| पैरों की गेंद हिट मैन से जल्दी नहीं बच पाती|
4.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
4.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
4.2 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन रोहित सुरक्षित| सही समय पर क्रीज़ में एंट्री कर ली| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया था| फील्डर ने उसे फील्ड किया और स्टम्प्स पर निशाना लगाया लेकिन तब तक रोहित अंदर आ चुके थे|
4.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| इस बार रोहित ने दिखाई अपनी क्लास| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
3.6 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री स्काई के बल्ले से आती हुई| लो फुल टॉस गेंद!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
3.5 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
3.4 ओवर (0 रन) संभली हुई बल्लेबाज़ी| ड्राइव किया इस गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
3.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को गैप में और सिंगल हासिल किया|
3.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल ले लिया|
3.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर रोहित ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं आया|
2.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जेसन रॉय बोल्ड डेविड विली| 11 रनों पर विराट की छोटी सी पारी का हुआ अंत| आज अच्छे दिख रहे थे कोहली लेकिन किस्मत अभी भी उनका साथ नहीं दे रही| विली को एक बड़ी विकेट मिली| इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से मारने गए| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से रॉय ने दोनों हाथ ऊपर करते हुए कैच को लपक लिया| 13/2 भारत|
2.3 ओवर (6 रन) शॉट!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| फोटोग्राफर आप जल्दी जल्दी विराट के इस पोज़ की तस्वीर खींच लें| काफी ज़माने बाद ऐसा शॉट उनके द्वारा देखने को मिला है| अटैकिंग मूड से बल्लेबाज़ी करते हुए विराट!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए शॉट लगाया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद साईट स्क्रीन के पीछे जाकर गिरी छह रनों के लिए|
2.2 ओवर (4 रन) चौका! टिपिकल विराट कोहली स्पेशल!! वाह जी वाह!! आज इस बल्लेबाज़ का रंग दिखेगा| काफ़ी आत्मविश्वास के साथ कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट फुट से फ्लिक शॉट खेला गया और मिड विकेट से चौका बटोरा|
2.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे विराट लेकिन मिस टाइम कर बैठे| मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील रोहित के खिलाफ!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| लेग स्टम्प के काफी बाहर की बॉल को फ्लिक लगाने गए लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे बॉल|
रोहित का बल्ला टूट गया था इसलिए उसे बदला गया है...
1.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आते हुई| बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका| ऐसा लगा कि रोहित के बल्ले पर रुक कर आई थी गेंद| इसी दौरान उनका बल्ला भी टूट गया शायद|
1.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
1.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|
1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर कोहली ने कवर्स की ओर पुश किया| गेंद गई फील्डर के पास| रन का मौका नहीं बन सका|
विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जोस बटलर बोल्ड रीस टॉपले| पहली ही गेंद पर रीस ने विकेट हासिल कर ली| खतरनाक बल्लेबाज़ पन्त को पवेलियन भेज दिया| कैच आउट की बड़ी अपील हुई, अम्पायर ने समय लेकर उसे आउट करार दिया| पन्त ने काफी देर तक रोहित से बात की और जब रिव्यु लेने का इशारा किया तो अम्पायर ने उन्हें बताया कि उनका रिव्यु लेने का समय समाप्त हो चुका है| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| लेग साइड पर शॉट लगाने गए थे पन्त और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर थाई पैड्स से टकराई गेंद और कीपर की ओर गई जहाँ से बटलर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 2/1 भारत|
दूसरे छोर से गेंद लेकर रीस टॉपली आये हैं...
पहला ओवर रन चेज़ का हुआ समाप्त!!! इंग्लैंड टीम ने भी अपनी पारी के पहले ओवर में 2 रन ही बनाए थे...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| 2/0 भारत|
0.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पन्त ने खोला अपना खाता| शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और सिंगल की कॉल करते हुए उसे पूरा किया|
0.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
0.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट फिलिप सल्ट बोल्ड रीस टॉपले| 11 रन बनाकर रोहित भी लौटे पवेलियन|