विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबैस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

वाओ मुझे तो मज़ा आ गया!!! उम्मीद करते हैं प्यारे दोस्तों कि आपको भी इस मुकाबले से काफी लुत्फ़ मिला होगा| आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त| एक बार फिर कल आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के साथ| तब तक रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भुवनेश्वर कुमार को दिया गया जिसके बाद भुवि ने बताया कि जब भी किसी गेंदबाज़ कि बॉल स्विंग होती है तो उसे काफी आनंद मिलता है और आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है| जाते-जाते भुवि ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया|

विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और उसके खिलाफ इस तरह की जीत काफी बड़ी बात है| हमे पता था कि हमें एक बड़ा चैलेन्ज मिलेगा लेकिन खुश हूँ कि हमने शानदार क्रिकेट खेला और जीत हासिल की| हमने अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया और कैसे खुद को और बेहतर कर सकते हैं उसपर काम किया| जडेजा की बल्लेबाज़ी पर कहा कि दबाव में उन्होंने एक शानदार पारी खेली| जडेजा ने अपने अनुभव का फायदा उठाया, उन्होंने कुछ दिन पहले इस मैदान पर शतक लगाया था जिसका फायदा उन्हें मिला और एक बेहतरीन पारी हमें देखने को मिली| हम पॉवर प्ले का महत्व समझते हैं| अगर हम उसमें ज्यादा विकेट ले लेते हैं या फिर काफी रन्स बना देते हैं तो हम मुकाबले में ऊपर आ सकते हैं| अब हम अगले गेम पर ध्यान दे रहे हैं| हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अब मौका देना चाहते हैं और यहाँ से जाने के बाद कोच से इसपर बातचीत की जाएगी| जाते-जाते रोहित ने कहा कि हम वर्ल्डकप के लिए इसे अपनी तयारी के रूप में ले रहे हैं|

मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि काफी निराशाजनक रहा ये मुकाबला हमारे लिए| हमने पूरे मुकाबले में कहीं भी बेहतर खेल नहीं दिखाया| आगे बटलर ने बोला कि जब पॉवर प्ले में ही तीन विकेट गिर जाती है तो वापसी करना मुश्किल होता है| जाते-जाते बटलर ने रिचर्ड ग्लीसन के बारे में बोला कि उनका डेब्यू शानदार रहा और मैं उनसे आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन चाहूँगा|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

जडेजा की समझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में इंग्लिश टीम शुरुआत से ही ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नज़र आई| महज़ 60 रनों पर ही टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए और मुकाबले में पिछड़ गई| उसके बाद मोईन ने कुछ शॉट्स लगाकर जीत की आस बढ़ाई लेकिन हार्दिक ने उनका शिकार करते हुए उस उम्मीद को भी समाप्त कर दिया| अंत में विली ने नाबाद 33 रन जोड़े और टीम को एक बहुत बड़ी हार से बचा लिया| भारत के लिए आज सभी गेंदबाज़ कमाल के रहे, खासकर भुवि, बुमराह और चहल|

जिस तरह से हिटमैन ने अपने गेंदबाजों को रोटेट किया है वो काबिले तारीफ है| भुवनेश्वर कुमार, स्विंग के किंग ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा| वहीँ सर रवीन्द्र जडेजा की उस 46 रनों की नाबाद पारी को भी नहीं भूला जा सकता जिसने इस मुकाबले में भारत को ऊपर आने का एक बड़ा मौका दे दिया| टॉस के अलावा इस मुकाबले में कप्तान जोस बटलर के हाथ कुछ नहीं लगा| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन जैसे ही सलामी बल्लेबाज़ आउट हुए टीम इंडिया मध्यक्रम में पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नज़र आई|

ऐसा लगा था कि इंग्लैंड की टीम भारत को अपने घर में काफी टक्कर देगी लेकिन टीम इंडिया ने दोनों ही मुकाबले में उन्हें चारो खाने चित कर दिया| पिछला मुकाबला जहाँ भारत ने 50 रनों से जीता था तो इस मुकाबले में 49 रनों से जीत हासिल हुई| वो तो भला हो विली और मोईन अली का जिन्होंने कुछ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर बोर्ड को 121 रनों तक खींचा वरना मेज़बान टीम और भी बड़े मार्जिन से हार सकती थी| दूसरी ओर कप्तान रोहित की तारीफ करनी होगी|

14 लगातार टी20 मैच रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता!! एक बढ़िया जीत टीम इंडिया के खाते में जाती हुई| 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़त हासिल करते हुए रोहित की सेना| कमाल का प्रदर्शन टीम इंडिया का यहाँ पर देखने को मिला| ऐसा कहा जा सकता है कि बर्मिंघम टेस्ट में मिली हार का बदला भारत ने टी20 सीरीज जीतकर ले लिया है| वहीँ कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड में एक और सीरीज जीत दर्ज हो गई है| मेन इन ब्लू पूरी तरह से टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा हर देश के सामने बनाए जा रही है|

16.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से शिकस्त देते हुए इस टी20 सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया| हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| मैट पार्किंसन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| जड़ में डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| बॉल और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा लेग स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ तो बस कुछ देर तक पिच को ही देखते रहे| 121 रनों पर ऑल आउट हो गई इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: WICKET! Matt Parkinson b Harshal Patel 0 (2b, 0x4, 0x6). ENG 121/10 (17.0 Ov). Target: 171; RRR: 16.67

16.5 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टम्प्स को मिस करती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

16.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने करारा शॉट लगाया| एक्स्ट्रा कवर्स की ओर गई गेंद| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: David Willey hits Harshal Patel for a 4! ENG 120/9 (16.2 Ov). Target: 171; RRR: 13.91

16.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया| फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर भरपूर प्रयास किया गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक नहीं सके| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: It's a SIX! David Willey hits Harshal Patel. ENG 116/9 (16.1 Ov). Target: 171; RRR: 14.35

15.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

15.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

मैट पार्किन्सन अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और सफ़लता भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगती हुई यहाँ पर!! रिचर्ड ग्लीसन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया और बल्ले को ज़ोर से घुमाया| बॉल ने बल्ले के निचला भाग लिया और मिड ऑन की ओर हवा में ऊँची गई| फील्डर विराट कोहली ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 109/9 इंग्लैंड|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

15.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर बॉल को कट किया दो रनों के लिए|

15.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com