
4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं होगा|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर के लिए|
4.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ अंदर की ओर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बॉल लेग स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
4.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
हैरी चेरिंगटन ब्रूक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह ने बड़ी मछली को अपने जाल में फंसा लिया| 15 रन बनाकर लियाम लौटे पवेलियन| खतरनाक इनस्विंगर से बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए| ऐसा लगा कि धीमी गति से भी बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| जी हाँ, पड़कर अंदर आई गेंद, बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| चकमा खाए, बल्ले और पैड्स के बीच में एक बड़ा गैप बना जिसकी वजह से गेंद वहीँ से निकली और स्टम्प्स से टकरा गई और बूम| 27/3 इंग्लैंड, लक्ष्य से 144 रन दूर|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| 27/2 इंग्लैंड|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
3.4 ओवर (4 रन) चौका! ये एक बढ़िया शॉट है लियाम द्वारा| गेंदबाज़ पर दबाव डालने को देख रहे| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
3.2 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! मिस जज कर बैठे चहल| एक बड़ा मौका गंवा दिया| हार्दिक खुश नहीं दिखे यहाँ पर| गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर खेलने गए| टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ से कैच का मौका गंवा दिया गया| चहल ने वहां पर बताया कि गेंद हवा में काफी ज्यादा लहरा रही थी इस वजह से कैच छूट गया|
3.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| एक रन मिल गया|
2.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एलबीडबल्यू की अपील थी, अम्पायर ने उसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचान लेकिन रिव्यु नहीं लिया| इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ था इस वजह से बच गए बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को खेलने गए थे लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर लियाम के बल्ले से आती हुई!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शानदार कवर्स ड्राइव शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ लियाम ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|
लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु सफल हो गया यहाँ पर| बटलर को जाना होगा वापिस| शानदार कैच विकेट के पीछे पन्त द्वारा| कैच की अपील थी, अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया, फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर अल्ट्रा एज ने ये साफ़ कर दिया कि किनारा लगा हुआ था इस वजह से थर्ड अम्पायर ने इसे आउट करार दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खेलने गए| बल्ले का निचला हिस्सा लेकर कीपर तक गई थी गेंद जहाँ से पन्त ने कैच को लपक लिया| 11/2 इंग्लैंड, लक्ष्य से 160 रन दूर|
2.2 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर गेंद को खेला| गैप मिला और दो रन्स हासिल हो गए|
2.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल| कवर्स की तरफ खेलना चाहा लेकिन स्विंग हुई बॉल और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई बॉल जहाँ से एक रन मिल गया|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जस्सी के ओवर की हुई समाप्ति| इस गेंद पर ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| रन का मौका नहीं बन सका| 8/1 इंग्लैंड|
1.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
1.4 ओवर (4 रन) वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| पहला चौका इस पारी का आता हुआ|
1.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
1.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ मलान ने खोला अपना खाता| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए रन हासिल किया|
1.1 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| शरीर पर डाली गई बॉल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| काफी हाईट थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे मलान| थोड़ा नीचे होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद अपील हुई थी| डॉट बॉल के साथ विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| 0/1 इंग्लैंड|
0.5 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर| अच्छा स्टार्ट भुवि द्वारा|
0.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
0.3 ओवर (0 रन) ओह!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! वाह भाई वाह पहली ही गेंद पर विकेट हासिल करते हुए भुवि भाई!!! बेहतरीन गेंदबाज़ी भुवनेश्वर कुमार के द्वारा देखने को मिली यहाँ पर| बल्लेबाज़ को चारों खाने चित कर दिया| जेसन रॉय बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ आउटस्विंग होती हुई बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से कप्तान रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| बल्लेबाज़ काफ़ी निराश होकर पवेलियन लौट गए| 0/1 इंग्लैंड|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जस्सी के एक बेहतरीन और सफल ओवर की हुई समाप्ति| अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| 5 के बाद 27/3 इंग्लैंड|