विज्ञापन

Anshul Kamboj: टीम इंडिया अंशुल कंबोज को टेस्ट कैप देने को तैयार, यह बड़ा कारनामा करने वाले रणजी इतिहास में सिर्फ तीसरे बॉलर

England vs India 4th Test: मैनचेस्टर में बुधवार से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय प्रबंधन अंशुल कंबोज को उनका पहला टेस्ट खिला सकता है

Anshul Kamboj: टीम इंडिया अंशुल कंबोज को टेस्ट कैप देने को तैयार, यह बड़ा कारनामा करने वाले रणजी इतिहास में सिर्फ तीसरे बॉलर
Eng vs Ind: हरियाणा के लिए अंशुल कंबोज ने दमदार प्रदर्शन किया है
  • टीम इंडिया अंशुल कंबोज को टेस्ट कैप देने की तैयारी कर रही है, चोट के कारण अन्य पेसरों के बाहर होने से
  • अंशुल कंबोज ने हरियाणा की विजय हजारे ट्रॉफी जीत में 17 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
  • साल 2024 में अंशुल ने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी दस विकेट लेकर इतिहास रचा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

खेल में ऐसा ही होता है, किसी की चोट किसी दूसरे के लिए वरदान बन जाती है. और यहां से प्रदर्शन धमाकेदार प्रदर्शन हो जाए, तो फिर पूरी तस्वीर ही बदल जाती है. अब  अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) हालात कितना बदल पाते हैं, यो तो समय ही बताएगा, लेकिन सूत्रों के अुसार टीम इंडिया इस हरियाणवी मीडियम पेसर को टेस्ट कैप देने के लिए तैयार है. और ऐसा हुआ चोट के कारण एक दो पेसरों के समीकरण से बाहर होने से. 

अर्शदीप की चोट से हुआ रास्ता साफ!

रविवार को आकाश दीप चौथे टेस्ट से बाहर हुए, तो सोमवार को लेफ्टी अर्शदीप को लेकर भी यह खबर आ गई. पहले अंशुल  को आकाश दीप के बैक-अप बॉलर के रूप टीम से जोड़ा गया था, लेकिन अर्शदीप की चोट ने तो अंशुल को फाइनल XI के समीकरण में लगभग सुनिश्चित कर दिया. 

हरियाणा की खिताबी जीत में निभाया अहम रोल

अंशोल ने साल 2022 में हरियाणा के लिए फर्सट् क्लास करियर का आगाज किया, लेकिन उन्होंने दम दिखाया व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में. इसी सीजन में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (राष्ट्रीय टी20) में 7 मैचों में इतने ही विकेट लिए, तो अगले सीजन में विजय हजारे (राष्ट्रीय वनडे ट्रॉफी) में अंशुल 10 मैचों में 17 विकेट चटकाकर हरियाणा की खिताबी जीत में अहम रोल प्ले कर राष्ट्रीय परिदृश्य में चर्चा का विषय बन गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

...और रच दिया इतिहास

साल 2024 में अंशुल ने वह कारनामा किया, जो रणजी ट्रॉफी के  करीब 91 साल के इतिहास में सिर्फ 3 ही गेंदबाज कर सके हैं. अंशुल ने केरल के खिलाफ मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया. उनसे पहले यह कारनामा साल प्रेमांग्सु चटर्जी (बंगाल, 1956-57) और प्रदीप सोमसुंदरम (राजस्थान, 1985-86) ने किया था. 

दलीप ट्रॉफी से और फैला नाम

साल 2024-25 का सीजन अंशुल के लिए खासा महत्वपूर्ण साबित हुआ. वह भारत 'सी' टीम में चुने गए. और यहां उन्होंने राष्ट्रीय चयन समिति का ध्यान खींचा, जब वह सिर्फ 3 मैचों से 16 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनाए. इस प्रदर्शन ने उन्हें  विदेशी दौरे में भारत ए टीम का सदस्य बना दिया 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com