विज्ञापन

Eng vs Ind: मैनचेस्टर टेस्ट पर पड़ सकती है बारिश की मार, जानें मैच के हर दिन कैसा रहेगा मौसम

Eng vs Ind 4th Test: मौसम की भविष्यवाणी ने यह भी बहुत हद तक साफ कर दिया है कि टॉस जीतकर टीम क्या फैसला ले लेगी

Eng vs Ind: मैनचेस्टर टेस्ट पर पड़ सकती है बारिश की मार, जानें मैच के हर दिन कैसा रहेगा मौसम
England vs India, 4th Test at Manchester: भारतीय खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं
  • मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें मौसम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
  • पहले दिन तापमान 14 से 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा और बारिश होने की संभावना लगभग 59 प्रतिशत है
  • दूसरे दिन सुबह बारिश की वजह से मैच में देरी हो सकती है और तापमान में गिरावट संभव है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

weather forecast for 4th test in Manchester: करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी बहुत ही बेसब्री साथ बुधवार से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथ टेस्ट मैच (Eng vs Ind 4th Test) का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के लिए सीरीज जीत के लिहाज से यह मैच बहुत ही अहम है क्योंकि अगर यह टेस्ट ड्रॉ छूटता है, तो फिर ओवल में टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) सीरीज को ड्रॉ कराने की ही स्थिति में होगी. मैच पूरे पांच दिन चले, इसके लिए इंद्र देवता का मेहरबान रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. चलिए आप डिटेल से जान लीजिए कि 23 से 27 जुलाई तक चलने वाले इस टेस्ट के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा. 

मैनचेस्टर की पिच का पहला लुक कर रहा बड़ा इशारा, यह खिलाड़ी लगभग समीकरण से बाहर

पहला दिन (23 जुलाई): पहले दिन मौसम विभाग ने नियमित अंतराल पर बारिश और घटादार मौसम की भविष्यवाणी की है. इस स्थिति में यह भी साफ हो गया है कि अगर कोई भी टीम टॉस जीतती है, तो पहले बॉलिंग करने का फैसला लेगी. तापमान 14 डिग्री 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पहले दिन बारिश होने का अनुमान 59 प्रतिशत है

दूसरा दिन (वीरवार): मैच के दूसरे दिन ज्यादातर समय आसमान पर घटा रहने की उम्मीद है. लेकिन सुबह में बारिश की भविष्यवाणी है, जिससे दूसरे दिन मैच सुबह देरी में शुरू हो सकती है. दूसरे दिन बारिश होने के 59 प्रतिशत आसार हैं.  


तीसरा दिन (शुक्रवार): मैच के तीसरे दिन  को मैच के लिए सबसे खुशनुमा बताया गया है. यानी इस दिन बारिश होने के सबसे कम आसार हैं. आसमान पर घटा भी सबसे कम रहेगी. और तापमान 13 से 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो बारिश होने के आसार 25 प्रतिशत हैं. 

चौथा दिन (शनिवार): मैच के चौथे दिन नियमित अंतराल पर धूप और घटाएं रहने की उम्मीद है. मतलब मौसम खुला भी रहेगा और घटा भी रहेगी, जबकि चाय के बाद फिर से बारिश की भविष्यवाणी है. चौथे दिन बारिश होने के 58 प्रतिशत आसार हैं. 

पांचवां दिन (रविवार): मैच का आखिरी दिन भी बारिश से प्रभावित हो सकता है. बारिश का व्यवधान कई बार हो सकता है. तापमान चौथे दिन ही रहने के आसार हैं, तो बारिश की भविष्यवाणी  भी 58 प्रतिशत की गई है. मतलब कुल मिलाकर चौथे टेस्ट के पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com