विज्ञापन

Eng vs Ind: 'यह बुमराह की दुनिया है, हम इसमें...', बुमराह पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

England vs Bumrah: अभी तक मानो यह सीरीज बहुत हद तक इंग्लैंड बल्लेबाज बनाम जसप्रीत बुमराह सरीखी बन गई है. इसका एहसास जस्सी ने लॉर्डस में भी करा दिया

Eng vs Ind:  'यह बुमराह की दुनिया है, हम इसमें...', बुमराह पर फिदा हुआ सोशल मीडिया
England vs India, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मानो टेरर बन गए हैं.
  • जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के तीसरे टेस्ट में 27 ओवर में पांच विकेट लेकर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
  • दूसरे दिन बुमराह ने शतकवीर जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की पारी को कमजोर किया।
  • बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रशंसा का नया दौर शुरू कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Bumrah vs England: बुमराह इन दिनों जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो मानो पंजे से कम पर बात ही नहीं करते! लीड्स में पहले टेस्ट में भी उन्होंने ऐसा ही किया था. और जब एजबस्टन में ब्रेक के बाद अब लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में लौटे, तो जस्सी ने फिर से दुनिया भर को बताया कि उनके जैसा कोई नहीं! बुमराह ने लॉर्ड्स की पहली पारी में 27 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट लिए. दूसरे दिन बुमराह ने बेहतरीन अंदाज में शतकवीर जो. रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को चलता किया. और जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर पंजा 'जड़ा', तो देखते ही देखते सोशल मीडिया उनकी प्रशंसा में पट गया. यह कमेंट बहुत कुछ कहने और बताने को काफी है. इसमें दो राय नहीं जो आज बुमराह कर रहे हैं, उससे उन्होंने अपने इर्द-गिर्द चाहने वालों की नई दुनिया बसा ली है

पूर्व ओपनर वसीम जाफर की शब्दावली भी कुछ ऐसी ही है. वसीम जब ऐसा कहते हैं, तो उसके मायने हैं

दो राय नहीं कि आज की तारीख में तो दुनिया के नंबर-1 बॉलर वही हैं

बात एकदम सही है. अब कहा जा सकता है कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह है

महिला प्रशंसकों की संख्या भी बड़ी तादाद में है

नंबर-1 हो या फिर नंबर-2..कोई भी बुमराह से नहीं बच पा रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com