विज्ञापन

ENG vs IND 3rd Test: जो. रूट का बड़ा कारनामा, स्पेशल क्लब में शामिल हुए पूर्व कप्तान, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि...

Eng vs Ind 2nd Test: शतक पूरा करने के बाद जो. रूट ज्यादा देर नहीं टिक सके. और जल्द ही उन्हें बुमराह ने चलता कर दिया

ENG vs IND 3rd Test: जो. रूट का बड़ा कारनामा, स्पेशल क्लब में शामिल हुए पूर्व कप्तान, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि...
England vs India 3rd Test:
  • जो रूट ने दूसरे दिन जड़ा 37वां टेस्ट शतक
  • रूट सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंचे
  • रूट सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Joe Root creates history: मनोवैज्ञानिक दबाव का असर नहीं ही हुआ. और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स में भारत (Eng vs Ind) के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन खुद का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिखा दिया. और सुबह बुमराह के फेंके पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर कवर से चौका बटोर रूट ने करियर का 37वां शतक जड़ दिया. और वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में  पांचवें नंबर के बल्लेबाज बन गए. और इसी के साथ ही वह तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38) के वेरी-वेरी स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. 

IND vs ENG 3rd Test: 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा, जो रुट भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ के साथ छिड़ी रेस !

बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले पूर्व कप्तान अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके, लेकिन करियर के 37वें शतक से उन्होंने राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को एक साथ चित कर दिया. इन दोनों के ही नाम पर 36-36 टेस्ट शतक हैं. जहां द्रविड़ संन्यास ले चुके हैं, तो स्टीव स्मिथ  अभी भी सक्रिय हैं. मतलब अब रूट की जहां नजर कुमार संगाकारा पर लगी है, तो इसके लिए उनका स्टीव स्मिथ से  भी कड़ा मुकाबला चल रहा है.

अब बड़ा सवाल यह है कि...

पिछले कुछ सालों से शतकों के मामले में जो. रूट की तुलना सचिन तेंदुलकर से चल रही है. पूर्व दिग्गजों के बीच यह चर्चा गाहे-बेगाहे चल ही पड़ती है कि क्या जो. रूट सचिन तेंदुलकर 51 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? इस मामले में पूर्व दिग्गजों का एक वर्ग ऐसा है, जिसे रूट पर पूरा भरोसा है. इसकी दो बड़ी वजहें जो. रूट की उम्र और उनके प्रदर्शन में नियमितता का होना है. जो. रूट अभी सिर्फ 34 साल के हैं. अगर वह फिटनेस को बरकरार रखते हैं, तो आसानी से 39-40  साल तक खेल सकते हैं. और अगर वह ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो एक बार को रूट के बढ़िया आसार बन सकते हैं. और यहां से रूट जितनी जल्द 40 का आंकड़ा  छूते हैं या इससे पार जाते हैं, इस बड़े सवाल में और वजन पैदा हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com